बेटी संग छेड़छाड़ के आरोप से आलिया-नवाजुद्दीन में बढ़ी थी तकरार, जानिए इनसाइड स्टोरी
मुजफ्फरनगर: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) को घर से निकालने के आरोप के बाद नई बहस छिड़ गई है। पति-पत्नी के बीच का यह विवाद नया नहीं है। इसकी शुरूआत दिसंबर 2012 से हुई। मामला 2020 में आलिया के उसके देवर पर बेटी से छेड़छाड़ और सास सहित नवाजुद्दीन पर मारपीट की एफआईआर कराने से सामने आया था।मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे से निकलकर नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड की दुनिया में अपने आप को स्थापित किया। सफल अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में स्थापित होने के बाद से नवाजुद्दीन के साथ विवादों का करीब का नाता रहा। आलिया सिद्दीकी ने शुक्रवार को ट्वीट कर जो वीडियो जारी किया उससे दोनों के बीच तकरार सामने आया है।देवर पर आलिया ने लगाए थे गंभीर आरोपदरअसल दोनों की जिंदगी पर एक नजर डालें तो तकरार की शुरुआत दिसंबर 2012 से मानी जा सकती है। 14 अगस्त 2020 को बुढ़ाना थाना में मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन से ट्रांसफर होकर एफआईआर के मुताबिक आलिया सिद्दीकी ने अपने देवर मिनाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे हुई विवादों की शुरूआतआलिया का आरोप था कि 2012 में जब वह नवाज़ के साथ बुढ़ाना स्थित उनके पैतृक आवास पर आई थी तो देवर मिनाजुद्दीन ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत करने पर पति नवाजुद्दीन और सास मेहरून्निसा सहित देवर फैजुद्दीन और अयाजउद्दीन ने उसके साथ मारपीट की थी।मुकदमे के बाद शुरू हुई तकरारबुढ़ाना थाना पुलिस ने मुकदमे की विवेचना कर साक्ष्य न मिलने की बात कहते हुए क्लोजिंग रिपोर्ट लगा दी थी। जिस पर कोर्ट ने आलिया सिद्दीकी को समन कर 22 मार्च को तलब किया है। बेटी से छेड़छाड़ किए जाने की घटना के 8 साल बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ ही आलिया और नवाजुद्दीन के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था।जनवरी 2023 के दौरान नवाजुद्दीन की माता मेहरून्निसा ने आलिया सिद्दीकी के विरुद्ध वर्सोवा थाने में मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद 23 जनवरी 2023 को वरसोवा थाने के सब इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर ने आलिया सिद्दीकी को बयान दर्ज कराने के लिए थाने में तलब किया था। नवाज की मां ने भी दर्ज कराया था केसअपने ऊपर कार्रवाई होते देख आलिया ने भी सास मेहरून्निसा पर भी आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। जिसके पक्ष में आलिया ने गुरुवार को थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराया था। उसके बाद घर पहुंची आलिया को भीतर घुसने नहीं दिया गया। गुरुवार रात वीडियो जारी कर आलिया ने यही आरोप लगाया है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/muzaffarnagar/nawazuddin-siddiqui-controversy-with-wife-aaliya-increased-due-to-the-allegation-of-molesting-their-daughter/articleshow/98397933.cms