Latest Updates

आज त्रिदेव और भारती एयरटेल सहित इन शेयरों पर रखें नजर, न चूकें मुनाफा कमाने का मौका

नई दिल्ली: शेयर बाजार में बुधवार को सुबह गिरावट रही थी। हालांकि वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जोरदार लिवाली से मार्केट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। बाजार में 123 अंकों की तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.63 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 60,348.09 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में सूचकांक ने 60,402.85 के ऊपरी और 59,844.82 के निचले स्तर को छुआ था। एनएसई निफ्टी 42.95 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 17,754.40 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति और एसबीआई बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे थे। इसके विपरीत बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और सन फार्मा में गिरावट आई थी। आइए जानते हैं आज कौन से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

तकनीकी रूप से बुधवार को कमजोर शुरुआत के बाद सूचकांक में तेजी से सुधार हुआ था। दिन के सबसे निचले बिंदु से निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की रिकवरी हुई है। इसने तकनीकी चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई है जो एक पॉजिटिव संकेत है। जब तक सूचकांक 17,700 या 20-दिवसीय एसएमए से ऊपर कारोबार करता है, तब तक तेजी जारी रहने की संभावना है। बाजार 17,850-17,875 तक जा सकता है। दूसरी तरफ, 17,700 के नीचे बिकवाली का दबाव बढ़ने की संभावना है और बाजार 17,600-17,550 के स्तर को फिर छू सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) ने ट्राइडेंट, भारती एयरटेल, आईजीएल, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स और उगर शुगर में आज तेजी का संकेत दिया है।

इन शेयरों में आ सकती है गिरावट

एमएसीडी ने महिंद्रा सीआईई, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, वैभव ग्लोबल और मयूर यूनिकोटर्स में मंदी के संकेत दिए हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में आज गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं किर्लोस्कर ऑयल, पीएनबी हाउसिंग, एचएएल, जिंदल सॉ और एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेशक इन स्टॉक्स पर भी नजर रख सकते हैं। हालांकि आप किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/signs-of-boom-are-visible-in-these-stocks-including-trident-and-bharti-airtel-today/articleshow/98501047.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();