Latest Updates

खराब अंपायरिंग से डब्ल्यूपीएल में मचा हड़कंप, DRS के बाद थर्ड अंपयार को बदलना पड़ा अपना ही फैसला

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का अपना चौथा मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। उनकी बेजोड़ फॉर्म टूर्नामेंट में जारी है। हालांकि इस मैच के दौरान एक बार फिर खराब अंपायरिंग का बहुत बड़ा नमूना देखने को मिला। इस बार ऑन फील्ड अंपायर ने नहीं बल्कि थर्ड अंपायर ने अपनी अंपायरिंग से निराश किया। गौरतलब है कि अंत में थर्ड अंपायर को डीआरएस के बाद अपना ही फैसला बदलना पड़ा।मुंबई इंडियंस की पारी में देखने को मिला सबसे बड़ा अंपायरिंग एररदरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का पांचवा ओवर यूपी वॉरियर्स की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन डालने के लिए आई, जिनके ओवर की पांचवी गेंद पर हेली मैथ्यूज स्ट्राइक पर थी। यूपी टीम को लगा कि वह गेंद हेली के जाकर सीधा पैड्स पर लगी है, जिसके चलते उन्होंने जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। इसके बाद यूपी ने डीआरएस लिया, जिससे लग रहा था कि गेंद सीधा पैड्स पर ही जाकर लगी है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने हेली को आउट दे दिया। गौरतलब है कि इसके बाद मुंबई इंडियंस यानी बैटिंग टीम ने फिर डीआरएस लिया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। क्योंकि एमआई के रिव्यू लेने के बाद देखा गया कि गेंद पहले बल्ले से टकराई है ना कि हेली के पैड्स से। ऐसे में थर्ड अंपायर को अंत में अपना ही फैसला बदलना पड़ा और खिलाड़ी को नॉट आउट देना पड़ा। बता दें कि जब पहली बार डीआरएस लिया गया था तो उस वक्त सही एंगल से मामले को दिखाया नहीं गया था, जिसकी वजह से इतना बड़ा अंपायरिंग एरर देखने को मिला।मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीता मैचहरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को इस मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करके मुंबई को 160 रन का टारगेट दिया था। हरमन सेना ने यह लक्ष्य 17.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हरमनप्रीत कौर ने यूपी के खिलाफ 31 गेंदों में विस्फोटक अर्धशतक भी जड़ा।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/wpl-2023-mumbai-indians-vs-up-warriorz-poor-umpiring-third-umpire-reversed-his-decision/articleshow/98588101.cms

Post Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();