Latest Updates

IND vs AUS: क्या सूर्या को मिलेगा आखिरी मैच में मौका, टॉस क्यों है इतना अहम?

चेन्नई: भारत के खिलाफ 1997 में पाकिस्तानी ओपनर सईद अनवर ने 194 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड इसी चिदंबरम स्टेडियम में बनाया था। यह चेपॉक स्टेडियम में वनडे में किसी भी बैटर का सर्वोच्च स्कोर है। आज जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में उतरेंगी तो दोनों ही टीम के बल्लेबाज ऐसा ही खेल दिखाना चाहेंगे। दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाले इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज भी अपने नाम कर जाएगी। भारत ने इस मैदान पर 13 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।आमने-सामने
  • कुल मैच: 145
  • भारत जीता: 54
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 81
  • नो रिजल्ट: 10
पिच और मौसमचिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्विंग बोलर्स खुश हो सकते हैं। बीते सालों में आईपीएल के मैचों में यहां स्पिनर्स भी सफल रहे हैं। एक बार फिर इसकी उम्मीद की जा सकती है। सोमवार शाम को यहां काफी बारिश हुई थी। हालांकि, बुधवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वैसे उमस से परेशानी होगी।टॉस जीतकर बैटिंग या बोलिंग?ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे चार में जीत हासिल हुई है। मगर भारत के खिलाफ यहां पिछले मैच में उसे हार मिली थी। चेन्नई में खेले गए कुल 22 वनडे इंटरनेशनल में 13 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, हालांकि यहां पिछले वनडे में वेस्टइंडीज ने बाद में बैटिंग करते हुए जीत हासिल की थी। भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराजऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/india-vs-australia-pitch-weather-and-predicted-playing-xi-chennai-odi/articleshow/98878051.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();