Latest Updates

सरकार ने इन्हें बनाया LIC का अंतरिम चेयरमैन, जानिए अभी क्या संभालते हैं जिम्मेदारी

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन बदलने वाले हैं। सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) को एलआईसी का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। मोहंती 14 मार्च से तीन महीने के लिए एलआईसी के चेयरमैन रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा चैयरमैन एमआर कुमार (MR Kumar) का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया है। मोहंती इस समय एलआईसी के एमडी और सीईओ हैं। वे फरवरी 2021 में एलआई के एमडी नियुक्त हुए थे। मोहंती 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।

एलआईसी ने दी यह जानकारी

एक स्टॉक मार्केट फाइलिंग में एलआईसी ने कहा, 'सेबी रेगुलेशंस 2015 के रेगुलेशन 30 के नियमों के तहत मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार की अवधि एलआईसी के चेयरमैन के रूप में समाप्त हो रही है। उनकी सेवा 13 मार्च 2023 को समाप्त हो जाएगी। अब सिद्धार्थ मोहंती को एमडी के साथ ही तीन महीनों के लिए एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन का पदभार भी सौंपा जाता है। मोहंती 14 मार्च से एलआईसी के चेयरमैन होंगे।'

दुनिया की 5वीं बड़ी बीमा कंपनी है एलआईसी

वर्तमान में बिष्णु चरण पटनायक, आईपे मिनी, सिद्धार्थ मोहंती और राज कुमार एललआईसी के एमडी हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है।

600 रुपये के करीब है शेयर

एलआईसी का शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 0.49 फीसदी या 2.95 रुपये की गिरावट के साथ 595.55 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 920 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का निम्न स्तर 566 रुपये है। शुक्रवार को बीएसई पर एलआईसी का मार्केट कैप 3,76,685 करोड़ रुपये था।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/government-appointed-siddhartha-mohanty-as-interim-chairman-of-lic/articleshow/98570228.cms

Post Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();