Latest Updates

लाइव मैच में सरफराज खान ने मारी राशिद खान को जोरदार टक्कर, धम से जमीन पर गिरा अफगानी पठान

नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बीते मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीत अपना विजय रथ जारी रखा। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार थी। भले ही यह मैच हार्दिक पांड्या की टीम ने एकतरफा जीता हो। लेकिन इस मुकाबले के दौरान सरफराज खान और राशिद खान के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आप उस पर से अपनी नजरे नहीं हटा पाएंगे। एक खान ने दूसरे खान को मारी जोरदार टक्करआईपीएल के 16वें सीजन में जहां सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, दिल्ली और गुजरात के मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। गौरतलब है कि अब इस पूरे इंसीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से भी वायरल हो रहा है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 15वां ओवर गुजरात की ओर से स्टार और अनुभवी गेंदबाज राशिद खान डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर सरफराज ने स्क्वेयर लेग पर एक जबरदस्त स्वीप शॉट खेला। हालांकि वह उन्हें उस गेंद पर चौका तो नहीं मिला जिसके चलते वह एक रन के लिए दौड़े। ऐसे में जब सरफराज एक रन के लिए भाग रहे थे तो उनकी नजरे गेंद पर टिकी हुईं थी। वहीं राशिद का ध्यान भी बॉल पर ही था। दोनों ने एक दूसरे को बिल्कुल नहीं देखा, जिसका नतीजा यह हुआ कि सरफराज भागते हुए सीधा राशिद के अंदर घुस गए। सरफराज ने राशिद को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि अफगान खिलाड़ी सीधा जमीन पर गिर गया। सरफराज ने पहले अपने रन पूरा किया और फिर उसके बाद तेजी से राशिद के पास उनका हाल चाल पूछने गए। राहत की बात है कि दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी चोटिल नहीं हुआ।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/sarfaraz-khan-collide-with-rashid-khan-in-delhi-capitals-vs-gujarat-titans-match-ipl-2023-video-viral/articleshow/99252726.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();