पहले घूरे और फिर लगे चिल्लाने, कभी नहीं देखा होगा महेंद्र सिंह धोनी का ऐसा रौद्र रूप
नई दिल्ली: () को कैप्टन कूल कहा जाता है। इसकी वजह उनका शांत स्वभाव है। मैच की किसी भी परिस्थिति में धोनी शांत रहते हैं। मैच जीतने से लेकर हारने तक उनके चेहरे का रिक्शन नहीं बदलता। लेकिन कुछ ऐसे मौके रहे हैं, जब धोनी को गुस्सा होते हुए देखा गया है। ऐसे ही एक मौका में देखा गया। महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे वह साथी खिलाड़ी को डांट लगा रहे हैं।
मोइन अली से थे नाराज
आईपीएल 2023 में पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को मैदान पर अपना आपा खोते हुए देखा गया। 17 अप्रैल को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी के रन चेज के दौरान फील्डिंग में गलती करने की वजह से कारण धोनी के गुस्से का शिकार मोईन अली आ गए।यह घटना 18वें ओवर में घटी जब आरसीबी के निचले क्रम के बल्लेबाज वेन पार्नेल ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉर्ट खेला। गेंद को फील्ड करते समय इंग्लैंड का ऑलराउंडर लड़खड़ा गए। मोईन की गलती से बल्लेबाज एक के बजाय दो रन ही ले पाए जिससे धोनी आगबबूला हो गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।चेन्नई को मिली थी जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। एक समय टीम की जीत पक्की दिख रही थी। लेकिन 20 ओवर में उनकी टीम 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी। इस तरफ चेन्नई ने मुकाबले को 8 रनों से अपने नाम किया था। आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अभी तक 7 मैच खेले हैं। टीम ने इसमें 5 जीत हासिल की है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/ms-dhoni-angry-and-shouting-video-viral-ipl-2023/articleshow/99767939.cms