JK Lakshmi सीमेंट समेत ये 5 शेयर आज मचा सकते हैं धमाल, देख लें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: ग्लोबल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को भारतीय बढ़त के साथ बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स में तेजी देखने तो मिली। पावर , PSU बैंक, तेल और गैस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। इन शेयरों के बदौलत सेंसेक्स हरे निशान के साथ बंद हुआ। मंगलवार को कारोबारी सत्र 74.61 अंक की तेजी के साथ 60130.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 26 अंक की तेजी के साथ 17769.30 के स्तर पर बंद हुआ है। अगर टॉप शेयरों की बात करें तो मंगलवार को बजाज फाइनेंस, अडानी एंटरप्राइजेज, ब्रिटानिया, इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं HDFC लाइफ, यूपीएल, HDFC बैंक और टेक महिंद्रा टॉप लूजर बने। बीते एक हफ्ते से रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता रिसोर्सेज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बिड़ला एस्टेट, यस बैंक, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही के नतीजों की घोषणा हो चुकी है। इन नतीजों का बाजार पर असर दिख रहा है। इस हफ्ते दोनों दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं। बुधवार को भी बाजार में शेयरों में उठा-पटक जारी रहेगी। अगर आप भी शेयर में पैसा लगाते हैं तो बुधवार यानी आज इन शेयरों पर नजर बनाकर रख सकते हैं।
इन शेयरों में तेजी
आज की बात करें तो मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement), डाबर (Dabur), एचपीसीएल ( HPCL), राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर (Rashtriya Chemicals and Fertilisers) और Delhivery के शेयर में तेजी का संकेत दिया है। एमएसीडी के संकेतों को समझें तो आज इन शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन शेयरों में मंदी का संकेत
वहीं एमएसीडी (MACD) कुछ शेयर कमजोरी के संकेत दे रहे हैं। एमएसीडी ने पेटीएम, यूपीएल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और जैन इरिगेशन के काउंटरों पर मंदी के संकेत दिखाए। इन काउंटरों पर एमएसीडी पर एक बियरिश क्रॉसओवर ने संकेत दिया कि जो मंदी के संकेत दे रहे हैं। यानी आपको आज इन शेयरों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।इन शेयरों में दिख रहे खरीदारी के संकेत
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें RVNL, Anupam Rasayan, Minda, NCC and ITC के शेयरों शामिल हैं। इन शेयरों में मजबूत खरीदारी के संकते मिल रहे हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Crompton Greaves, IPCA Labs, TCI Express और Nykaa के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/share-market-prediction-jk-lakshmi-cements-and-these-5-stock-recommendations-for-wednesday/articleshow/99768499.cms