असद और गुलाम के शव झांसी से रवाना, प्रयागराज में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे असद और गुलाम के एनकाउंटर के लगभग 36 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद दोनों के शवों को लेकर परिवार के लोग झांसी से प्रयागराज के लिए निकल गए। बीते गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को बड़ागांव थानाक्षेत्र में पारीछा के निकट मुठभेड़ में मार गिराया था और दोनों का झांसी के मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम किया गया था। पुलिस की सूचना पर दोनों के रिश्तेदार शुक्रवार शाम झांसी पहुंचे और पुलिस से मुलाकात कर शव ले जाने की बात कही।इसके बाद पूरी तैयारी करते हुए दो एंबुलेंस में दोनों मृतकों के शव रखे गए जबकि झांसी पुलिस की पांच गाडियां एहतियात और सुरक्षा की दृष्टि से साथ में रवाना हुई।यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर बीते गुरुवार को असद और गुलाम का झांसी जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद एनकाउंटर में दोनों को मार गिराया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एनकाउंटर के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था।प्रयागराज में अतीक और अशरफ का हुआ मेडिकलएनकाउंटर के सवाल पर अतीक के भाई अशरफ ने कहा कि अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया। प्रयागराज में अतीक और अशरफ का मेडिकल कराया गया।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/allahabad/atiq-ahmed-son-asad-ahmed-encounter-news-relatives-leave-from-jhansi-with-dead-bodies-of-asad-ahmed-and-ghulam/articleshow/99504813.cms