Latest Updates

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, देखिये कैसे 1111 फीट लंबा ज्ञापन लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ऑफिस पहुंचे

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को बेरोजगारों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। यहां लंबित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर बेरोजगारों ने विरोध जताया। इस दौरान प्रदेशभर से जयपुर पहुंचे युवा बेरोजगार 1111 फिट लंबा ज्ञापन लेकर कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय पहुंचे। यहां बेरोजगारों ने मांग रखी कि सरकार जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर नई भर्ती का कैलेंडर जारी करें। इसके साथ ही यहां बेरोजगारों ने मांगे पूरी ना होने पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दे दी। बेरोजगारों की ओर से 1111 फीट लंबे ज्ञापन सौंप कर यह दावा किया गया कि यह अब तक ऐसा पहला ज्ञापन है। इसके जरिए उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी दावा किया।

1111 फीट लंबा ज्ञापन सौंपा

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस अनोख प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सुबह 11:00 बजे से ही युवाओं की भीड़ जुटना शुरू हो थी। इसके बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में युवाओं ने युवा कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय की ओर निकल पड़े और 1111 फीट लंबा ज्ञापन सौंपा। इस दौराव युवा बेरोजगारों ने कर्मचारी आयोग मुख्यालय पर खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग में ज्ञापन सौंपने के बाद बेरोजगार यहां से दोपहर 3:00 बजे शिक्षा संकुल पहुंचे। यहां 1 घंटे के सांकेतिक धरने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बेरोजगारों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने जल्द लंबित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन के जरिए ये रखी गई हैं मांगे

बेरोजगारों ने 1111 फीट लंबा ज्ञापन सौंप कर सरकार से सामने छह सूत्रीय मांग रखी है।
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी जारी करें
  • पीटीआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी जारी करें
  • 1,00,000 पदों पर होने वाली भर्ती का वर्गीकरण करें
  • कर्मचारी चयन आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करें
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करें
  • सी एच ओ भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच हो


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/rajasthan-berojgaar-unique-protest-reached-staff-selection-board-with-1111-feet-long-memorandum/articleshow/100141315.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();