हरियाणा में ग्रुप डी के 13 हजार पदों के लिए मांगे आवेदन, जानें कैसे करें आवेदन
चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों में ग्रुप-डी के 13,536 पदों पर आवेदन के लिए पोर्टल को सोमवार से खोल दिया है। भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट अगस्त या सितंबर में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए पहले ही 10.54 लाख युवा आवेदन कर चुके हैं, जो पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें अब दोबारा करने की जरूरत नहीं है। आयोग के प्रवक्ता के अनुसार यदि युवा परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड अपलोड नहीं करते हैं तो उन्हें दोगुनी फीस देनी होगी। इन भर्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 26 जून रखी गई है।फीस जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून है। जो युवा इन भर्तियों के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं वह अपने फॉर्म में अपडेशन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन के समय जिन युवाओं की उम्र सही थी और अब वह ओवरऐज हो गए हैं तो उनका भी फॉर्म मान्य होगा।
आवेदन फीस कितनी?
सामान्य श्रेणी के पुरुष के लिए 500 रुपये, एक्स सर्विसमैन के बच्चों के लिए भी 500 रुपये फीस तय की गई है। एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई है। हरियाणा से बाहर की महिलाओं, रिजर्व कैटेगरी और एक्स सर्विसमैन के लिए भी 500 रुपये तय की गई है।एचएसएससी ग्रुप डी चयन प्रक्रिया
- एचएसएससी ग्रुप डी चयन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, सीईटी के माध्यम से होगा जो कुल वेटेज का 95% होगा।- ग्रुप डी सीईटी प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा के स्तर यानी मैट्रिक स्तर का होगा।एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती 2023 - एचएसएससी ग्रुप डी सीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1. एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं2. होमपेज पर ग्रुप डी रजिस्ट्रेशन 2023 के लिंक पर क्लिक करें3. पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें4. आवश्यक दस्तावेज जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें5. फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखेंfrom https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/chandigarh/hssc-group-d-recruitment-2023-registration-begins-know-application-process/articleshow/100778576.cms