गिफ्ट में दी सोने की चेन, सुबह नशा उतरने पर मांगा तो युवती ने लगाया रेप का आरोप

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के एक होटल में अपने दोस्त के साथ ठहरने आई युवती ने उस पर रेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि नशे में युवक ने युवती को सोने की चेन गिफ्ट में दे दी और जब सुबह नशा उतरा तो उसने चेन मांग ली। इस पर विवाद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवती ने शिकायत दी है कि वह 10 जून को अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के लिए सेक्टर 11 स्थित एक होटल में रुकी थी, जहां पर दोनों ने शराब पी। प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि रात के समय पीड़िता को उसके दोस्त ने अपनी सोने की चेन उपहार स्वरूप दे दी और जब सुबह नशा उतरने के बाद दोस्त ने अपनी सोने की चेन उससे वापस मांगी तो दोनों में विवाद हो गया था।प्रवक्ता के अनुसार युवती ने अपने दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य तरीके से मामले की जांच की जा रही है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/young-girl-stayed-in-noida-hotel-girl-accused-of-rape/articleshow/100920579.cms