Latest Updates

गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार को मंजूरी, हुडा सिटी सेंटर से जुड़ेगा साइबर सिटी... जानें पूरा रूट

गुरुग्राम: ओल्ड सिटी में मेट्रो का इंतजार अब खत्म हो गया। कई वर्षों से यह प्रॉजेक्ट अटका हुआ था। पिछले सप्ताह प्रदेश सरकार की ओर से मंजूरी के बाद बुधवार को केंद्र सरकार की भी हरी झंडी मिल गई। इससे न केवल ओल्ड सिटी का अधिकतर एरिया कवर होगा बल्कि सवा लाख से अधिक की राइडरशिप हर दिन की होने का दावा किया जा रहा है। हजारों लोगों को अब घर के नजदीक की मेट्रो स्टेशन की सुविधा मिलेगी। इसी महीने से GMDA के अधिकारियों को सिविल वर्क करने के आदेश दिए गए हैं। इस प्लान को मंजूरी मिलने के बाद अब कई एरिया में प्रॉपर्टी मॉर्केट बूम करेगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से पहले ही मेट्रो का रूट तय किया गया है। इसका कोई लिंक नहीं दिया गया है। पूरे प्रॉजेक्ट को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रॉजेक्ट एलिवेटेड होगा और इसमें 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें एक स्पर लाइन (ब्रांच लाइन) द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगी।

अब शहर में होंगे 30 मेट्रो स्टेशन

अभी तक शहर में 5 मेट्रो स्टेशन हैं। हूडा सिटी सेंटर, इफ्को चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन शहर में हैं। इसके अलावा अब 25 और मेट्रो स्टेशन ओल्ड सिटी प्रॉजेक्ट में बनेंगे। इसमें हुडा सिटी सेंटर से आगे सेक्टर 45, सेक्टर 39 , साइबर पार्क, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48, टेक्नोलॉजी पार्क, उद्योग विहार 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, गांव बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार 4, उद्योग विहार 5, साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए हैं।

1 लाख से अधिक होगी राइडरशिप

अभी 5 मेट्रो स्टेशनों पर हर दिन 45 से 50 हजार के करीब लोग सफर करते हैं। जबकि ओल्ड सिटी में मेट्रो आने के बाद सवा लाख से अधिक राइडरशिप हो जाएगी। ओल्ड सिटी के सेक्टर दस, दस ए, सेक्टर 9, 9 ए, सेक्टर चार, लक्ष्मण विहार, सूर्या विहार, सेक्टर 4, 7, अशोक विहार, पालम विहार, डूंडाहेड़ा, मोलाहेड़ा, सेक्टर 21, 22, 23, उद्योग विहार, हाइवे, सरहौल आदि एरिया के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अधिकतर एरिया में मेट्रो स्टेशन वॉकिंग डिस्टेंस पर होगी।

प्रॉपर्टी मॉर्केट में आएगा बूम

ओल्ड सिटी में मेट्रो रूट को मंजूरी मिलने के बाद कई एरिया में प्रॉपर्टी भी बूम करेगी। सेक्टर 37, सेक्टर 10, 10 ए, सेक्टर 9, पालम विहार एक्सटेंशन, सेक्टर 21, 22 और 23 एरिया में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे। प्रॉपर्टी के बिजनेस से जुड़े राजीव गुप्ता ने बताया कि ओल्ड सिटी में पुराने सेक्टरों में जो रेट कई सालों से डाउन हैं, वहां पर रेट बढ़ेंगे। यह असर मेट्रो का काम शुरू होने के बाद दिखेगा। रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े सोनू देशवाल ने बताया कि प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद प्रॉपर्टी मॉर्केट में उछाल देखने को मिलेगा।

रेलवे स्टेशन से नहीं है लिंक

मेट्रो का ओल्ड सिटी में रूट पहले से ही मंजूर है। इसमें अभी कोई बदलाव नहीं है। यह रूट रेलवे स्टेशन से पहले ही प्रकाशपुरी चौक सेक्टर पांच के निकट से पालम विहार की ओर जाएगा। प्रकाशपुरी चौक से रेलवे स्टेशन करीब एक किलोमीटर दूर है। ऐसे में रेलवे स्टेशन के निकट वाले लोगों को भी इसका फायदा होगा। वह सिटी बस या ऑटो के माध्यम से मेट्रो स्टेशन पर आ सकेंगे।

इसी साल प्रॉजेक्ट पर काम शुरू हुआ

शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मीटिंग के बाद इस प्रॉजेक्ट को तेजी मिली। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत भी इसे लेकर कई बार केंद्रीय मंत्रियों से मिले। अब 27 मई को प्रदेश सरकार ने इसे कैबिनेट में मंजूरी दी। इसके बाद बुधवार को केंद्र सकार की हरी झंडी मिली।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/gurugram-metro-project-approved-expansion-from-huda-city-centre-to-cyber-city-know-route-and-other-details/articleshow/100833735.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();