कतत क बचन म कर पलर स टकरई 2 सग भइय समत 4 क मत... दलल-मबई एकसपरसव पर दरदनक हदस

पलवल: और कुंडली-मानेसर एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज के पास रविवार को हादसा हो गया। दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। दुर्घटना के शिकार हुए युवक रविवार को स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर नोएडा से राजस्थान में बालाजी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। सभी नोएडा में रहते थे। इनकी कार कुंडली-मानेसर एक्सप्रेसवे के निकट पहुंची थी कि सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि अन्य दो की मौत दिल्ली के अस्पताल में हुई।पुलिस ने कही ये बातमंडकौला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी शिवराज ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक, उनका बड़ा भाई शेर सिंह गाड़ी चलाता था। दूसरा भाई कमलेश निजी कंपनी में काम करता था। उनके गांव में रहने वाला वीरपाल भी निजी कंपनी में काम करता था। सभी नोएडा सेक्टर-66 में किराए के मकान में रहते थे। सभी की हादसे में जान गई। इसके अलावा उनके भाई का दोस्त बरेली निवासी सोनू पाल भी नहीं बचा। सोनू गुड़गांव के मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। बालाजी के दर्शन करने जा रहे थेशिकायतकर्ता के अनुसार, रविवार को सोनू पाल उनके कमरे पर आया था। इसी दौरान शेर सिंह, कमलेश, वीरपाल व सोनूपाल ने घूमने का प्लान बनाया। चारों स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। केएमपी के नजदीक पहुंचे तो गाड़ी के आगे कुत्ता आ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को जिला अस्पताल पलवल में ले गए।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/palwal/accident-on-delhi-mumbai-expressway-car-collides-with-pillar-to-save-dog-4-friends-died/articleshow/101469986.cms