कैच है या बवाल, इसके आगे तो फिजिक्स के नियम भी फेल, सोफी एक्लेस्टोन ने तो कमाल ही कर दिया
ब्रिस्टल: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला एशेज में वनडे सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम शुरू से उत्साहित नजर आई, जिसका असर उनके फील्डिंग में साफ देखने को मिला।पारी के 13वें ओवर में इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने एक ऐसा बेहतरीन कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान है। सोफी एक्लेस्टोन ने फील्डिंग में ऐसा कैच लपका है जिसके देखकर यह कहा जा सकता है कि उन्होंने फिजिक्स की परिभाषा ही बदलकर रख दी है। दरअसल पारी के 13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा पेरी और फोबे लीचफील्ड बैटिंग कर रही थीं। स्ट्राइक लीचफील्ड के पास था और गेंदबाजी नेट स्काइवर ब्रंट कर रही थीं। लीचफील्ड ने नेट स्काइवर ब्रंट के खिलाफ मिड ऑन की तरफ एक सीधा शॉट मारा। गेंद लगभग पूरी तरह से सोफी को पार कर जाती लेकिन उन्होंने अपनी जगह पर हीी छलांग लगाते हुए अपने बाएं हाथ को सिर्फ सीधे रखा और कैच उनके पंजे में समा गया।लीचफील्ड ने शॉट काफी तेज खेला था लेकिन सोफी ने जिस टाइमिंग के साथ जंप लाकार लेकर अपने पंजे में जकड़ा वह अद्भुत था। मेंस क्रिकेट में भी कभी कभार इस तरह का शानदार कैच को देखने को मिलता है। बराबरी पर है महिला एशेजबता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच भी एशेज की जंग होती है। हालांकि पुरुष टीम से इतर महिलाओं के बीच मल्टी फॉर्मेट में एशेज खेला जाता है। यानी दोनों टीमें टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में एक दूसरे से टकराती हैं।एशेज 2023 में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने जीत हासिल की थी जबकि टी20 सीरीज में इंग्लैंड की महिलाओं ने बाजी मारी थी। ऐसे में महिलाओं का एशेज का फैसला वनडे सीरीज में होगा। वनडे सीरीज जीतने वाली टीम के पास बढ़त रहेगी वह चैंपियन भी बनेगी।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/sophie-ecclestone-catch-video-england-women-cricketer-vs-australia/articleshow/101703988.cms