Latest Updates

हार को करीब देख बौखला गए नोवाक जोकोविच, रैकेट का कचूमर निकाल दिया

लंदन: विंबलडन फाइनल नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कारेज के बीच खेला गया था। जोकोविच इस मैच में जीतने के फेवरेट थे। लेकिन उनको कार्लोस एल्कारेज ने एक रोमांचक मैच में हरा दिया और अपना पहला विंबलडन का खिताब जीत लिया। जोकोविच को एल्कारेज ने 1-6,7-6,6-1,3-6,6-4 से हरा दिया। वहीं इस फाइनल में एक अजीबोगरीब घटना भी देखने को मिली। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने गुस्से में ऐसी हरकत की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।जोकोविच ने गुस्से में तोड़ा अपना रैकेट सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पांचवां सेट हारने के बाद गुस्से में अपना रैकेट जोर से नेट पर मारा था, जिसके चलते उनके रैकेट के बीच में से दो हो गए थे। उनके रैकेट तोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि स्पेन के कार्लोस एल्कारेज सिर्फ 20 साल के हैं और वह विंबलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए करना होगा जोकोविच को इंतजार36 साल के नोवाक जोकोविच को अपना 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अगर जोकोविच यह फाइनल जीतते, तो उनका यह लगातार पांचवां विम्बलडन का खिताब होता। लेकिन स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस एल्कारेज ने ऐसा होने नहीं दिया।फाइनल देखने आई थी रॉयल फैमिली रॉयल फैमिली नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कारेज के बीच खेले गए विम्बलडन का फाइनल देखने के लिए आई थी। प्रिंसेस डायना केट मिडलटन और प्रिंस विलियम के साथ उनके दोनों बच्चे प्रिंसेस शारलॉट और प्रिंस जॉर्ज भी वहां मौजूद थे। रॉयल फैमिली की कुछ गजब की तस्वीरें भी कोर्ट से वायरल हो रही हैं। प्रिंस जॉर्ज और प्रिंसेस शारलॉट खेल का पूरा आनंद उठा रहे थे। बहराहल, एल्कारेज ने फाइनल में टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक जोकोविच को हराकर कमाल कर दिया। उन्हें इस कारनामे के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/tennis/wimbledon-final-2023-novak-djokovic-break-his-racket-video-viral/articleshow/101806008.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();