Latest Updates

दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में पहली बार शामिल हुई महिला IPS, देखिए ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में पहली बार किसी महिला आईपीएस अफसर को नियुक्त किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की ओर से शुक्रवार को दिल्ली के पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत 2011 बैच की आईपीएस अफसर को प्रतीक्षा गोदारा को दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में डीसीपी स्पेशल सेल नियुक्त किया गया है। इस यूनिट में पहली बार किसी आईपीएस अफसर को नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षा गोदारा का पिछले महीने ही पुदुचेरी से दिल्ली ट्रांसफर हुआ है। प्रतीक्षा गोदारा पुदुचेरी में एसपी क्राइम समेत कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। इसके अलावा 1988 बैच के आईपीएस मनोज कुमार लाल को पीएचक्यू में अटैच किया गया है। वहीं 1989 बैच के आईपीएस सुनील कुमार गौतम को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग डिवीजन में तैनात किया गया है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। बीते महीने जून में पुलिस के 31 एसीपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में इन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें से कई अधिकारी एसडीपीओ थे। इस फेरबदल के तहत साउथ डिस्ट्रिक्ट के एसीपी मुकेश कुमार त्यागी को सिक्योरिटी युनिट पर भेजा गया है। पश्चिम विहार के एसीपी आशीष कुमार को कल्याण पुरी में SDPO बनाया गया। दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, SDPO चितरंजन पार्क मनु हिमांशु को पश्चिम विहार में SDPO बनाया गया। वहीं, गरिमा तिवारी, SPDO अशोक विहार को वसंत विहार SPDO के पद पर भेजा गया है। विदुषी कौशिक SDPO करोल बाग को सिविल लाइंस में इसी पद के लिए भेजा गया। जरनेल सिंह को सिक्योरिटी से ट्रांसफर कर दरियागंज में SPDO बनाया गया है। एसीपी प्रवीन कुमार को रेलवे से जहांगीरपुरी में SPDO पर भेजा गया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/2011-batch-pratiksha-godara-first-woman-ips-appointed-in-counter-intelligence-unit-of-delhi-police/articleshow/101765550.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();