Latest Updates

कबनट म फरदबल क अटकल तज PM मद क नडड और शह क सथ हई लवल मटग

नई दिल्ली: बीजेपी संगठन में बदलाव और केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ हाई लेवल बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। करीब चार घंटे तक अमित शाह और पीएम मोदी की यह अहम बैठक चली। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठन मजबूती को लेकर चर्चा हुई। वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी रविवार के बाद कभी भी अपने कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। हाल ही में शाह, नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कई दौर की मीटिंग की थी। माना जा रहा है कि तीनों नेताओं ने इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा की। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह, नड्डा और बी एल संतोष के बीच कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भी बात हुई थी।

संगठन को लेकर अहम बातचीत

जल्द ही देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में संगठन किस तरह से मजबूत करना है, इन पहलुओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ विस्तार से बात की। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की यात्रा से लौटने के बाद अमित शाह इस बैठक के लिए सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे।

बैठकों का दौर जारी

भाजपा संगठन और मोदी कैबिनेट में बदलाव को लेकर भाजपा में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास- 7, लोक कल्याण मार्ग पर केंद्रीय गृह अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मैराथन बैठक की। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की यात्रा से लौटने के बाद अमित शाह इस बैठक के लिए सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। तीनों नेताओं के बीच प्रधानमंत्री आवास पर कई घंटे तक चली मैराथन बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय टीम में किये जाने वाले बदलाव के साथ ही कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल किया जाना है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट में किए जाने वाले बदलाव के मसले पर भी इस उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा की गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार के बाद कभी भी अपने कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार कर सकते हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/india/union-home-minister-amit-shah-meeting-with-pm-modi-before-cabinet-reshuffle-bjp-organisational-change/articleshow/101553383.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();