योगी सरकार से आजम खान को एक और झटका, Y श्रेणी की सुरक्षा हटाई गई, रामपुर SP ने वापस बुलाए गनर
रामपुर: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ () सरकार की तरफ से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री (Azam Khan) पर शिकंजा कसता जा रहा है। आजम को मिली हुई वाई श्रेणी की सुरक्षा को सरकार ने हटा लिया है, जिसके बाद से आजम की सुरक्षा में लगे पुलिसवालों को वापस बुला लिया गया। दरअसल, बीते साल 8 नवंबर को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के लिए गठित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति में कहा कि राज्य सरकार को अब आजम को वाई कैटिगरी की सुरक्षा देने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। रिपोर्ट के आधार पर सचिव गृह की तरफ से रामपुर के एसपी को निर्देशित किया गया।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/rampur/azam-khan-y-category-security-removed-by-yogi-up-government-rampur-police-take-back-gunner/articleshow/101736925.cms