नॉनवेज की दुकान देखते ही भड़क गए BJP MLA बाल मुकुंद आचार्य, कानून को भी समझ लीजिए
जयपुर : हवा महल सीट से पहली बार विधायक चुने गए महंत बालमुकुंद आचार्य अपने वर्क स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। 3 दिसंबर को चुनाव जीतने के अगले ही दिन वे क्षेत्र में दौरे पर निकले और अफसरों को फटकारना शुरू कर दिया। मोबाइल फोन पर अफसरों को लाइव धमकाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे एक पुलिस अधिकारियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
नॉनवेज रेस्टोरेंट के बाहर अवैध अतिक्रमण पर आया गुस्सा
दरअसल बुधवार 27 दिसंबर को भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य क्षेत्र में दौरे पर निकले थे। रात साढे 8 बजे वे रामगढ़ मोड़ स्थित एमएम खान नॉनवेज रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे। इस दौरान रेस्टोरेंट के बाहर अतिक्रमण देखकर विधायक बिफर गए। उन्होंने पुलिस को तुरंत मौके पर आने के लिए कहा। आमेर एसीपी आदित्य पूनिया और ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा मौके पर पहुंचे। विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कहा कि रेस्टोरेंट के बाहर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम नगर निगम प्रशासन करेगा। पुलिस का यह जवाब सुनकर विधायक गुस्सा हो गए और उन्होंने फटकार लगानी शुरू कर दी।एसएचओ को बॉर्डर पर भेजने की चेतावनी
विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कहा कि वे 100 बार कह चुके हैं कि अतिक्रमण को हटाया जाए। रेस्टोरेंट के बाहर अवैध रूप से पार्किंग करवाई जा रही है। सड़क पर बल्लियां लगा दी जाती है। ब्रह्मपुरी एसएचओ की ओर इशारा करते हुए विधायक साहब ने कहा कि 'आप हर बार कहते हैं कि ये मेरा काम नहीं है। अगर यह आपका काम नहीं है तो साफ बात है, बॉर्डर पर काफी जगह है।' एसएचओ की बॉर्डर पर भेजने के बयान वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।शांति धारीवाल के लिए मति भ्रष्ट का बयान दे चुके
20 दिसंबर को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल द्वारा उठाए गए मामले पर जवाब देते हुए विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कहा था कि पूर्व मंत्री और विधायक शांति धारीवाल की बुढ़ापे में बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। वे कभी कहते हैं यह मर्दों का प्रदेश है और आज सदन के लिए कह रहे हैं कि भजन मंडली आ गई। आचार्य ने कहा था कि उन्हें भजन से इतनी आपत्ति क्यों है, भजन अच्छी चीज है। भजन मंडली आ गई है तो भजन करेंगी, सत्संग करेंगी। आचार्य ने कहा कि धारीवाल की मति भ्रष्ट हो गई है। महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म के मामले में मर्दों वाला प्रदेश कहने में उन्हें जरा भी शर्म नहीं आई। आचार्य ने यह भी कहा कि बुजुर्ग आदमी को अब घर बैठकर णमोकार मंत्र का जाप करना चाहिए।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/bal-mukund-acharya-bjp-mla-angry-after-see-non-veg-said-to-rajasthan-police-sho-go-to-border/articleshow/106356992.cms