नीतीश की मीटिंग पर असली बात तो PK ने बताई, ताश की पत्तों से भी उठा पर्दा
दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री के फिर से पलटी मारकर इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने की चर्चा मीडिया में चल रही है। मगर, चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज यात्रा के सूत्रधार इसे अलग नजरिये से देखते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति में बोझ बन गए, उन्हें अब कोई पार्टी साथ नहीं लेना चाह रही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है और उन्हें चुनाव तो महागठबंधन के साथ ही लड़ना होगा।
'ताश की पत्तों की तरह फेंटते रहते हैं'
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार राजनेता और जदयू दल के तौर पर बहुत बड़े बोझ बन गए हैं और जो भी इस बोझ को उठाने की कोशिश करेगा, वो भी उस बोझ के तले नीचे दबकर मर जाएगा। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का अपना तरीका है और वो ताश के पत्तों की तरह अपनी पार्टी में नेताओं को ऊपर-नीचे करते रहते हैं। यही वजह है कि 18 सालों से मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने अपनी पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप या संगठन बनाया ही नहीं।'मैं कभी भी नीतीश के साथ नहीं जाऊंगा'
दरभंगा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए साफ कहा कि वे (प्रशांत किशोर) कभी भी नीतीश के साथ नहीं जाएंगे। एक बार नीतीश कुमार ने अगर धोखा किया तो चाहे नीतीश कुमार बीस बार हमारे पास आ जाएं, उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं।दिल्ली में चल रही जेडीयू की अहम बैठक
दरअसल, बिहार की सत्ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की अहम बैठक दिल्ली में चल रही है। प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं। उनके काम करने के तरीके से वो अच्छी तरह वाकिफ हैं। जेडीयू की मीटिंग के बारे में कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा देंगे और नीतीश कुमार खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। इसी बात पर प्रशांत किशोर अपनी प्रतिक्रिया मीडिया को दे रहे थे।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/darbhanga/jdu-meeting-delhi-prashant-kishor-said-nitish-kumar-shuffling-leaders-in-his-party-like-deck-of-cards/articleshow/106357650.cms