Latest Updates

सूर्यकुमार को लगी खतरनाक चोट, टांग कर मैदान से ले जाना पड़ा बाहर, टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत!

जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को गंभीर चोट लग गई। पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के पैरों में खिंचाव आ गया। इसका परिणाम यह हुआ कि वह खड़े हो सकने में भी सक्षम नहीं थे। ऐसे में फौरन फिजियो की टीम मैदान पर पहुंची, लेकिन मामला काफी गंभीर था और इस तरह सूर्यकुमार यादव को साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया।हालांकि इसके बाद से सूर्यकुमार यादव मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने मैच को 106 रन से जीत लिया। फील्डिंग से पहले सूर्यकुमार यादव ने बवाल बैटिंग की थी। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना चौथा शतक भी लगाया। सूर्यकुमार ने सिर्फ 55 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया था। अपनी इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 8 बेहतरीन छक्के भी लगाए। यही कारण है टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा दिया जिसके कारण बाद साउथ अफ्रीका की टीम की पूरी टीम 13.5 ओवर में ही सिर्फ 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने टीम ने जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।कुलदीप यादव ने खोला पंजाटीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कुलदीप ने सिर्फ 2.5 ओवर की गेंदबाजी कर 5 विकेट अपने नाम किया। अपनी इस गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 17 खर्च किए।कुलदीप के अलावा टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा के खाते में दो विकेट आया जबकि मुकेश कुमार अर्शदीप सिंह ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए। इस तरह बारिश से प्रभावित सीरीज में टीम इंडिया ने आखिरी मैच जीतकर 1-1 की बराबरी के साथ अपने अभियान का अंत किया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/suryakumar-yadav-suffered-a-dangerous-injury-had-to-be-hung-and-taken-out-of-field/articleshow/106000957.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();