Latest Updates

छक्के-चौके पड़ने से विकेट गिरने तक, 'गिरगिट' की तरह रंग बदलेगा स्टंप, जानें क्या है खासियत

सिडनी: क्रिकेट को अधिक से अधिक आधुनिक बनाने के लिए इसमें लगातार नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इन प्रयोग के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि इस खेल और रोमांचक और मनोरंजक बनाया जाए ताकि फैंस क्रिकेट के साथ अधिक से अधिक जुड़ सके। इसके लिए हर फॉर्मेट में कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है। क्रिकेट में इस तरह के प्रयोग खास तौर से बिग बैश लीग में खूब देखने को मिला है। पिछले कई सीजन से इस लीग में कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश की गई है। कभी टॉस की जगह बल्ला फ्लिप करना तो कभी स्टंप में जलने वाली लाइट।ऐसा ही कुछ एक बार फिर से किया गया है। बिग बैश लीग में अब क्रिकेट मैच के दौरान एक नए स्टंप का इस्तेमाल किया जाएगा जो काफी अनोखा है। हालांकि इस स्टंप को महिला बिग बैश लीग में इस्तेमाल किया गया था, लेकिन मेंस बिग बैश लीग में अब शामिल गया है।क्या है इस स्टंप की खासियतबीबीएल में जिस नए स्टंप को लाया गया है, उसका नाम है इलेक्ट्रा। इस स्टंप की खासियत यह है कि जैसे ही कुछ मैदान पर होगा वह अपना रंग बदल लेगी। बल्लेबाज ने अगर चौका या फिर छक्का लगाया तो स्टंप रंग बदल जाएगा। विकेट गिरने पर अलग होगा और नो बॉल होने पर भी अलग। क्रिकेट में किए जा रहे इस नए तकनीक के प्रयोग को लेकर ना सिर्फ बीबीएल मैनेजमेंट बल्कि फैंस भी काफी उत्साहित है। बता दें कि इससे पहले भी बीबीएल में ही लाइट जलने वाली एलईडी स्टंप का इस्तेमाल किया गया था, जो अब इंटरनेशनल मैचों में भी प्रयोग में लाया जाता है।कैसे रंग बदले इलेक्ट्रा स्टंपइलेक्ट्रा स्टंप में एक खास तरह की एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। मैच के दौरान अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है तो स्टंप का रंग पहले लाल होगा और इसके बाद उसमें आग वाली आकृति आ जाएगी। वहीं अगर किसी बल्लेबाज ने चौका लगाया तो स्टंप रंग शिफ्ट हो जाएगा। छक्का लगने पर सभी तरह के रंग एक साथ चकमक करते हुए दिखेंगे।इसके अलावा अगर किसी गेंदबाज ने नो बॉल डाली तो लाल और सफेद रंग विकेट के ऊपर नीचे होंगे। वहीं ओवर के बीच में यानी जब खेल रुका हो तो पर्पल और ब्लू रंग स्क्रोल होगा।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/dazzling-wicket-introduce-in-big-bash-league-called-this-stump-electra-know-what-is-its-specialty/articleshow/106219004.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();