Latest Updates

राजस्थान के अलवर में बंद पाकिस्तानी कैदी ने काटा अपना गला, 12 साल से था भारत की जेल में

अलवर : जिले के केंद्रीय कारागार में स्थित विदेशी नागरिक पुनर्वास केंद्र (डिटेक्शन सेंटर) में गुरुवार को चौंकाने वाली घटना सामने आ गई। यहां एक पाकिस्तानी नागरिक हामिद ने अपने गला को किसी धारदार वस्तु से काट कर सुसाइड का प्रयास किया, जिसे लहू लुहान अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल हामिद का अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में गले का ऑपरेशन कर ईलाज किया जा रहा है।

लंबे समय से डिटेक्शन सेंटर बंद

बताया जा रहा है कि अलवर डिटेक्शन सेंटर में वतन वापसी के इंतजार में हमीद लंबे समय से रह रहा था। वो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। लेकिन पाकिस्तान सरकार की ओर से उसकी वतन वापसी की फाइल पर कोई जवाब पाक दूतावास से नहीं आया है। इसलिए उसकी वतन वापसी अटकी हुई है। पाक नागरिक के सुसाइड के प्रयास की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अब मामले की जानकारी जुटा रही है।

लहूलुहान हालत में भर्ती कराया

अलवर शहर कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि अलवर के डिटेक्शन सेंटर में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जिला पसीम अंतर्गत कातोपाई निवासी करीब 60 वर्षीय हामिद खान पुत्र मोहम्मद हुसैन काफी दिनों से रह रहा था। उसे वतन वापसी का इंतजार था । आज उसने अज्ञात कारणों के चलते किसी धारदार हथियार से अपना गला रेतने का प्रयास किया। उसे लहूलुहान हालत में भर्ती कराया गया, जहां उसका ऑपरेशन थिएटर में इलाज चल रहा है ।

वर्ष 2012 से अलवर रह रहा था

बताया जा रहा है कि जब उसकी वतन वापसी नहीं हो रही थी तो वह तनाव में था । विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान एंबेसी से भी काफी गुहार की गई थी लेकिन उसके वतन वापसी नहीं हो रही थी। अलवर के डिटेक्शन सेंटर में वह 11 मार्च 2012 से रह रहा है और तभी से हुई मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था। इधर, जेल सुपरिंटेंडेंट शिवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह वर्ष 2012 से अलवर रह रहा था और इसकी सूचना संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है। यह काफी डिप्रेशन में बताया गया है यह मामला जिला पुलिस के अधीन आता है।

27 विदेशी नागरिक वतन वापसी के इंतजार में

उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी की जा रही है कि यह भारत में किस तरीके से प्रवेश किया या किसी अवैध घुसपैठ के रूप में भारत रह रहा था। कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि पाक नागरिक हामिद जेल में स्थित डिटेक्शन सेंटर में वतन वापसी नहीं होने से मानसिक तनाव में था। जिसके चलते उसने सुसाइड का प्रयास किया है, जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। फिलहाल 27 विदेशी नागरिक वतन वापसी के इंतजार में डिटेक्शन सेंटर में मौजूद है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/alwar/pakistani-prisoner-lodged-in-rajasthans-alwar-central-jail-slits-his-throat/articleshow/108116105.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();