25 करोड़ पानी में गए छपाक... 4 मैच में ही चोटिल हो गए मिचेल स्टार्क, कितने मैच करेंगे मिस?
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केकेआर के लिए अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी शायद चोटिल भी हो गया। अगर ऐसा हुआ तो कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए यह बहुत बड़ा झटका होने वाला है। मिचेल स्टार्क से इस सीजन केकेआर और उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। लेकिन अब तक वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।क्या मिचेल स्टार्क हो गए हैं चोटिल?ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हालांकि इस सीजन अब तक उन्होंने अपने दाम के मुताबिक कोई काम नहीं किया है। वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। स्टार्क ने अब तक खेले गए 3 मैच (सीएसके वाला मैच हटाकर) में 11.36 की खराब इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। सोने पर सुहागा यह हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करते हुए थोड़ी तकलीफ में भी नजर आए। उनको गेंदबाजी करते हुए अपनी पसलियों की तरफ खिंचाव महसूस हुआ। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें साइड स्ट्रैन हुआ है। हालांकि उनकी इंजरी को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जो तस्वीरें हमने स्टार्क कि मैदान पर देखीं वो ज्यादा अच्छी नहीं थी। हो सकता है कि स्टार्क शायद कुछ मैच भी ना खेलें।मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियरमिचेल स्टार्क ने अब तक आईपीएल में कुल 30 मैच (सीएसके वाला मैच हटाकर) खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 विकेट लिए हैं। यह स्टार्क का तीसरा ही आईपीएल सीजन है। इससे पहले उन्होंने आखिरी आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/mitchell-starc-bad-form-continues-maybe-injured-himself-vs-csk-ipl-2024-kkr-bought-him-24-75-crore/articleshow/109141297.cms