कप्तान ने घुटने टेक दिए तो टीम क्या चीज... यश ठाकुर ने मारा शुभमन को गजब बोल्ड, पंजा खोलकर मचाई खलबली
लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लगातार भारत के युवा और अनकैप्ड खिलाड़ी अपने नाम का डंका बजा रहे हैं। हालांकि इसका फायदा किसी एक फ्रेंचाइजी को नहीं बल्कि पूरे भारत को होने वाला है। यही क्रिकेटर्स आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करेंगे। मयंक यादव, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया है। वहीं लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मैच में सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज ने भी अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को शानदार अंदाज में बोल्ड किया। शुभमन गिल को यश ठाकुर ने किया क्लीन बोल्डदरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी का छठा ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से युवा यश ठाकुर डाल रहे थे। शुभमन गिल शुरुआत से ही थोड़ा स्ट्रगल कर रहे थे। यश के ओवर की आखिरी गेंद पर गिल स्ट्राइर पर थे। यश ठाकुर ने शुभमन गिल को बिल्कुल ऊपर गेंद फेंकी। गिल उस बॉल पर फ्लिक शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन वह गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए। ऐसे में गेंद आकर सीधा स्टंप्स में लगी। शुभमन क्लीन बोल्ड हो गए। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 21 गेंद में 19 रन ही बना पाए। उनका 100 का भी स्ट्राइक रेट नहीं था।यश ठाकुर ने डाला मैच विनिंग स्पेललखनऊ सुपर जायंट्स के यश ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच विनिंग स्पेल डाला। उन्होंने शुभमन गिल समेत विजय शंकर, राशिद खान, राहुल तेवतिया और नूर अहमद का भी शिकार किया। यश ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। उनका आईपीएल में यह पहला फाइव विकेट हॉल था। इतना ही नहीं बल्कि इस आईपीएल सीजन का भी यह पहला फाइव विकेट हॉल है। बात करें अगर यश ठाकुर के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैच (इस मैच को हटाकर) में 14 विकेट लिए हैं।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/yash-thakur-clean-bowled-shubman-gill-took-4-wickets-vs-gujarat-titans-lsg-vs-gt-ipl-2024/articleshow/109112267.cms