वीडियो कॉल कर महाआर्यमन ने दिखाई साड़ी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने किसके लिए की शॉपिंग, खुल गया सीक्रेट
अशोकनगर: के बेटे अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को वह प्रचार के लिए चंदेरी पहुंचे थे। एक तरफ तो उन्होंने पिता के लिए वोट मांगे वहीं, दूसरी तरफ शॉपिंग भी की। जनसंपर्क के दौरान महाआर्यमन सिंधिया को एक साड़ियों की दुकान दिखाई दी। महाआर्यमन यहां पहुंचे और शॉपिंग की। शॉपिंग करने से पहले उन्होंने वीडियो कॉल किया और साड़ी दिखाई। जब फोन के दूसरी तरफ से जवाब आया अच्छी है तो उन्होंने खरीदी की। महाआर्यमन सिंधिया के वीडियो कॉल कर साड़ी दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने चंदेरी बाजार से अपनी मां के लिए साड़ी खरीदी। साड़ी खरीदने से पहले महाआर्यमन ने अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को वीडियो कॉल किया और उनको साड़ी दिखाई। वीडियो कॉल में साड़ी देखने के बाद जब मां ने कहा यह अच्छी लग रही है तो महाआर्यमन ने साड़ी खरीदी। कीर्तन भी कियामहाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सीट गुना-शिवपुरी में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां ज्योतिरादित्य के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पहले महाआर्यमन सिंधिया ने प्राचीन मंदिर जागेश्वरी मैया के दर्शन किये। इस दौरान वह महिलाओं के बीच बैठकर कीर्तन भी करने लगे।इसके बाद महाआर्यमन चंदेरी के बाजार में घूमने निकल पड़े। जहां उन्होंने सड़क किनारे नाश्ते की दुकान पर समोसे तले और फिर वहां समोसे खाएं। इस दौरान लोगों ने युवराज जिंदाबाद के नारे लगाए। बता दें कि एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज कहा जाता है। वहीं, उनके बेटे को ग्वालियर-चंबल में युवराज कहा जाता है। प्रियदर्शनी राजे ने भी किया था प्रचारज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी अपने पति के संसदीय सीट में एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने शिवपुरी विधानसभा सीट में पति के लिए प्रचार किया था। सिंधिया की पत्नी ने महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/ashoknagar/jyotiraditya-scindia-son-mahaaryaman-scindia-bought-a-saree-for-his-mother-priyadarshini-raje/articleshow/109112321.cms