Latest Updates

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली दिल्ली, द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुन फायरिंग, क्या है मामला?

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। यहां बदमाश आए दिन सरेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर, बिजनेसमैन के दफ्तर और घर पर फायरिंग की वारदात आम हो गई है। अलग-अलग गैंग के गैंगस्टर फायरिंग करवाते हैं और पर्ची फेंककर रंगदारी की रकम मांगते हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला द्वारका के जाफरपुर, मेन खैरा रोड पर आज दोपहर सामने आया है, जहां दो अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर कई राउंड गोलियां चला दी। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी है या नहीं। इसकी जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है। उसके बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस टीम पहुंची और ऑपरेशन सेल की टीम को भी भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बीते चार महीने में सरेआम गोलियां चलाने की द्वारका में यह तीसरी घटना है। इससे पहले बीते साल 13 दिसंबर को बिंदापुर और 9 जनवरी को ओल्ड पालम रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर इसी प्रकार गोलियां चलाई जा चुकी है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/crime/miscreants-opened-fire-at-property-dealer-office-in-dwarka-delhi/articleshow/109293502.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();