Latest Updates

बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल के बेटे ने आदित्य यादव ने किया नामांकन, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति

सुनील मिश्रा, बदायूं: से सपा के फाइनल तौर पर प्रत्याशी आदित्य यादव ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन करने पहुंचे आदित्य के साथ बदायूं पूर्व सांसद और उनका अनुज धर्मेन्द्र यादव साथ रहें। बदायूं लोकसभा सीट पर सपा ने इस बार धर्मेन्द्र यादव फिर शिवपाल यादव के बाद तीसरी बार टिकट में बदलाव करते हुए अब आखिरकार आदित्य को प्रत्याशी बनाया है। काफी समय तक सपा के प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला चलता रहा, जिससे सस्पेंस बरकरार रहा।नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आदित्य ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर जाकर त्रिपुंड लगाया और अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए पूजा-पाठ किया। इसके बाद आदित्य दरगाह पहुंचे जहां मजार पर चादरपोशी की और मन्नत मांगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री आबिद रजा समेत अन्य समर्थक भी मौजूद रहे। फिर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

आदित्य यादव की संपत्ति

सपा प्रत्याशी और शिवपाल के बेटे आदित्य यादव के पास 11.80 करोड़ की संपत्ति है। वो 2.42 करोड की जमीन के मालिक भी है। नामांकन के दौरान दिए गए आदित्य के शपथ-पत्र के मुताबिक उनकी संपत्ति 11 करोड़ 79 लाख दस हजार 179 रुपये दर्शायी गई है। इसमें आदित्य की पत्नी राजलक्ष्मी यादव के पास 38 लाख 83 हजार 262 रुपये की नगदी, जेवर और शेयर अन्य की कुल संपत्ति है। आदित्य की जमीन कुल 77500 वर्गफुट दर्शाई गई है, जबकि उनकी पत्नी राजलक्ष्मी के नाम कोई जमीन नहीं है। आदित्य यादव के पास तीन लाख चार हजार 260 रुपये नगद है। बाकी की रकम बैंक ,खातों में जमा और शेयरों के रूप में हैं। 9 लाख 74 हजार 529 रुपये की पॉलिसी है। तीन लाख 85 हजार 630 रुपये की ज्वेलरी है।

आदित्य के पास है पिस्टल

आदित्य के पास एक पिस्टल 2.68 लाख रुपये की और एक मोबाइल 56,400 रुपये का है। आदित्य के नाम कोई गाड़ी, वाहन नहीं है। आदित्य के नाम 77,500 वर्ग फुट जमीन होना दर्शाया गया है। इसका बाजार मुल्य 2 करोड़ 42 लाख 21 हजार रुपये है। शपथपत्र के अनुसार आदित्य यादव पर कोई मुकदमा नहीं है। पत्नी राजलक्ष्मी की बात की जाए तो उनके पास 1 लाख 65 हजार 425 रुपये नगद है। ज्वेलरी 10 लाख 88 हजार 640 रुपये की है। 78 हजार 400 रुपये का एक मोबाइल है। इसके आलावा आदित्य के बेटे शिवप्रताप सिंह यादव के नाम बैंक में 53,321 रुपये जमा और 2 लाख रुपये की एफडी है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/badaun/shivpal-son-aditya-yadav-files-nomination-from-badaun-lok-sabha-seat-know-his-wealth-up-news/articleshow/109320575.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();