जिसे ऑक्शन में खरीदकर किया था बेइज्जत, उसी ने बचाई लाज, इनके आगे नेहरा जी की भी नहीं चली
अहमदाबाद: कहते हैं कि खोटा सिक्का भी वक्त पर काम आ जाता है... ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले में। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह ने अपनी टीम की लाज बचा ली। ये वही शशांक सिंह हैं जिसे पंजाब की टीम ऑक्शन में खरीदकर लेने से मना कर दिया था। अब उसी खिलाड़ी ने टीम को एक ऐसे मैच में जीत दिलाई जिसमें उसकी हार लगभग तय दिख रही थी। गुजरात के खिलाफ मैच में शशांक ने 29 गेंद में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके भी लगाए। उनकी इस पारी के बदौलत ही पंजाब ने एक गेंद रहते ही 3 विकेट से जीत हासिल की।क्या है शशांक सिंह से जुड़ा ऑक्शन का मामलादरअसल आईपीएल 2024 के लिए जब ऑक्शन हो रहा था तो पंजाब किंग्स ने शशांक नाम के एक और खिलाड़ी को लेकर उलझन में पड़ गई थी। पंजाब की टीम 19 साल के शशांक को खरीदना चाहती थी कि लेकिन ऑक्शन में बोली उन्होंने 32 साल के शशांक पर लगा दी। पंजाब ने छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी को खरीद तो लिया, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी ने इससे इंकार कर दिया कि वह उन्हें खरीदना ही नहीं चाहती थी, लेकिन बोली लग जाने के बाद टीम ने उन्हें अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर सफाई भी पेश की। ऐसे में अब पंजाब किंग्स के टीम मैनेजमेंट को ऑक्शन में लिए गए उनके उस फैसले पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं हो रहा होगा। शशांक ने गुजरात के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दिलाकर यह साबित कर दिया कि वह खोटा सिक्का नहीं, लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। राशिद और नूर की शशांक ने उड़ाई धज्जियांगुजरात के खिलाफ मुकाबले में जिस राशिद खान और नूर अहमद के सामने पंजाब के बल्लेबाज घुटने टेक रहे थे उसके खिलाफ शशांक सिंह ने लंबे-लंबे छक्के उड़ाए। मैच में गुजरात की टीम पंजाब के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में जब पंजाब बैटिंग के लिए उतरी उसकी शुरुआत बहुत ही खराब रही। कप्तान धवन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। टॉप ऑर्डर के बाकी के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि, बीच में प्रभसिमरन सिंह जरूर 35 रनों का योगदान दिया लेकिन वह टीम को मझधार में छोड़ गए, लेकिन छठे नंबर पर बैटिंग करने शशांक ने मोर्चा संभाल लिया।शशांक ने अच्छी गेंद को तो सम्मान दिया ही, लेकिन जो गेंद उनके आर्क में आती गई उसे उन्होंने चौके और छक्के में भी बदला। शशांक के साथ आशुतोष शर्मा भी ने अपना हाथ खोला और निचले क्रम में उन्होंने 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने मेंअहम भूमिका निभाई। इस तरह पंजाब ने एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/who-shashank-singh-his-stormy-fifty-punjab-kings-beat-gujarat-titans-by-3-wickets-in-thrilling-match/articleshow/109044943.cms