बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को ग्वालियर पुलिस करेगी अरेस्ट! MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में जारी किया वारंट, जानें
ग्वालियर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में एक वारंट जारी किया गया है। यह वारंट ग्वालियर एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। लोकसभा चुनाव के पहले लालू यादव को यह एक बड़ा लगा है। बता दें कि यह वारंट आर्म्स एक्ट मामले में जारी किया गया है, जो साल 1995 और 97 के बीच का बताया जा रहा है। विशेष लोक अभियोजक, एमपी एमएलए कोर्ट ग्वालियर अभिषेक मेहरोत्रा ने बताया कि माननीय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र सैनी की अदालत से आरोपी लालू प्रसाद यादव को लेकर एक स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। मामला 1995-97 का है। जिसमें फर्जी दस्तावेज के आधार पर आर्म्स डीलर से ऐम्यूनेसन परचेज किए गए थे। मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया था, जिसमें कुल 23 आरोपी थे। इस दौरान आरोपी लालू प्रसाद यादव को फरार घोषित किया गया था।
कोर्ट ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश
मामले की जांच और विचार करने पर न्यायालय ने पाया कि आरोपी लालू प्रसाद यादव वही हैं जो पूर्व में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। ऐसी स्थिति में एमपी एमएलए न्यायालय द्वारा आरोपी के संबंध में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर आदेशित कर दिया गया है पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पेश करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।अभी तक दो आरोपियों की हो चुकी है मौत
जानकारी के अनुसार यह फर्जीवाड़ा 23 अगस्त 1995 से लेकर 15 मई 1997 के बीच किया गया था। इस दौरान कुल तीन फॉर्म से हथियार और कारतूस खरीदे गए थे, जिसमें लालू प्रसाद यादव सहित 23 अन्य लोगों को आरोपी घोषित किया गया था। छह आरोपियों के खिलाफ अभी ट्रायल चल रहा है, तो वहीं दो आरोपियों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मामले में 15 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। फिलहाल कोर्ट द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब कब तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा यह देखना होगा।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/gwalior/gwalior-police-will-arrest-former-bihar-cm-lalu-prasad-yadav-mp-mla-court-warrant-issued-in-this-case/articleshow/109073190.cms