Latest Updates

विनेश राजनीति की शिकार हुई,ओलंपिक मेडल के मुद्दे पर सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में ये क्या बोले दिग्गज जाट नेता राजाराम मील

सीकर: बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर वोट मांगने वाले राजस्थान जाट महासभा और भारतीय किसान (बीके) के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने रविवार को अपने बयान से हैरान कर दिया। सीकर जिले के दौरे के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में ओलपिंक खिलाड़ी के साथ हुए घटनाक्रम पर बड़ा बयान दिया है। मील सीकर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले मूर्ति अनावरण समारोह में शिकरत करने आए थे। इस दौरान राजस्थान में जाट समाज के कद्दावर नेताओं में से एक राजाराम मील ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में भाग से पहले मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि ओलपिंक में मेडल के मामले में विनेश फोगाट राजनीति की शिकार हुई है। हालिया लोकसभा चुनाव में झुंझुनं संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए आह्वान करने वाले मील ने रविवार को अपने इस बयान से सभी को चौंका दिया।

विनेश के साथ हुई राजनीति : राजाराम मील

सीकर में मीडिया से बातचीत में बिना किसी का नाम लिए कहा कि रेसलर विनेश फोगाट के मेडल पाने के लिए कुछ होना चाहिए था। उन्हें लगता है कि इस लडक़ी के साथ ज्यादती और राजनीति हुई है। ये लोग ओलपिंक अध्यक्ष के प्रभाव के चलते कुछ नहीं कर पाएं। जाट समाज के बड़े नेताओं में शुमार मील ने कहा कि ओलपिंक प्रतियोगिता में प्रथम दिन विनेश फोगाट ने जो कुश्ती लड़ी। वह उस विश्व प्रसिद्ध रेसलर से थी जो आज तक एक भी मैच नहीं हारी। इस दौरान विनेश गजब का प्रदर्शन किया। इसके बाद विनेश फोगाट ने विश्व की नंबर एक, दो व तीसरे स्थान पर रही। रेसलर को भी हराया। मील ने कहा कि फोगाट का फाइनल और गोल्ड निश्चित था, लेकिन मील ने फिर दोहराते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि इसमें विनेश के साथ जरूर राजनीति हुई है।

यमुना जल समझौता पर भी अपनी बात रखी

मील ने आगे कहा कि जिस समय दिल्ली में रेसलर्स का धरना चल रहा था। उस समय भी भाजपा पार्टी बैकफुट पर थी। इस दौरान मील ने यमुना जल समझौता पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने शेखावाटी के चार जिलों को पानी नहीं मिलने के मुद्दे पर हरियाणा सरकार और बीजेपी को जमकर घेरा


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/sikar/raasthan-jat-leader-rajaram-meel-said-that-politics-happened-with-vinesh-phogat/articleshow/112611555.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();