Latest Updates

बदायूं: घर में घुसकर किशोरी से दिनदहाड़े छेड़छाड़, विरोध करने पर पीड़िता के पिता का तोड़ा पैर

सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में 16 वर्षिय किशोरी के साथ दिनदहाड़े घर में घुसकर गांव के दंबग युवक द्वारा छेडछाड़ और विरोध करने पर लड़की के पिता को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए पीड़िता के पिता को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। और पूरे प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।दरअसल जनपद की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आज दिन-दहाड़े गांव का ही दंबग युवक किशोरी को घर में अकेला देख घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती छेडछाड करने लगा। इस दौरान किशोरी के पिता खेत से वापस घर अचानक आ पहुंचे और लड़की की चिखने चिल्लाने की आवाज सुन उसे बचाने का प्रयास करने लगे। मौका पाकर आरोपी बबलू पुत्र प्रेमपाल भाग गया। जिसके कुछ देर बाद वो अपने परिवार के अन्य तीन लोगों के साथ फिर आ गया। यहां बताते चले कि आरोपी बबलू का पिता प्रेमपाल हिस्ट्रीशीटर और दंबग प्रवृति का है। जिसके डर से पीड़िता का परिवार दहशत में नजर आ रहा है। पीड़िता ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। पीड़िता के पिता को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना से संबंधित जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/badaun/badaun-news-teenage-girl-molested-by-entering-her-house/articleshow/113500565.cms

Post Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();