US में जॉब ढूंढ रहे हैं? ये कंपनी दे रही एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज, Green Card पाने का अवसर भी

: अमेरिका में बड़े रिटेलर्स में से एक वॉलमार्ट ने विभिन्न पदों के लिए ढेरों जॉब्स निकाली हैं। जॉब्स अमेरिकियों और विदेशी नागरिकों दोनों के लिए निकाली गई हैं। इसका मतलब है कि भारतीयों के लिए जॉब पाने का अच्छा अवसर है। विशेष रूप से टेक्नोलॉजी, ऑपरेशंस और मैनेजमेंट से संबंधित जॉब्स में सैलरी ऑफर 128,000 डॉलर प्रतिवर्ष (आज की भारतीय करेंसी के हिसाब से एक करोड़ और साढ़े सात लाख रुपये से ज्यादा) तक मिल सकता है। कंपनी इन प्रमुख क्षेत्रों में अपनी टीम को मजबूत करना चाहती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बाजार में इसका परिचालन कुशल और प्रतिस्पर्धी बना रहे। की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉलमार्ट हाइली स्किल्ड विदेशी कर्मचारियों को ग्रीन कार्ड स्पॉन्सर करने की भी इच्छा रखता है, इसका मतलब है कि विदेशी कर्मचारियों को जॉब के साथ अमेरिका में स्थायी निवास की सुविधा भी मिल सकती है।
Walmart की जॉब में सैलरी के अलावा क्या मिलता है?
रिपोर्ट के मुताबिक, आकर्षक सैलरी के अलावा, वॉलमार्ट अपने कर्मचारियों के लिए एक व्यापक बेनिफिट्स पैकेज प्रदान करता है। इनमें स्वास्थ्य बीमा, 401(k) रिटायरमेंट प्लान, स्टोर डिस्काउंट और प्रोफिट शेयरिंग शामिल हैं। जो लोग फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और करियर डेवलपमेंट चाहते हैं, उनके लिए कंपनी के भीतर प्रोफेशनल ग्रोथ की संभावना के साथ ये लाभ इन जॉब्स के अवसरों आदर्श बनाते हैं।करियर के अवसर और हायरिंग एरिया
वॉलमार्ट टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव रोल समेत जॉब के प्रमुख सेक्टर्स में अपने वर्कफोर्स का विस्तार कर रहा है। उच्च वेतन वाले पद आमतौर पर लॉजिस्टिक्स, इन्फोर्मेंशन टेक्नोलॉजी और वेयरहाउस ऑपरेशंस जैसे क्षेत्रों से हैं। इसके अलावा स्टोर ऑपरेशंस और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों की देखरेख के लिए मैनेजर्स की तलाश की जा रही है, जहां बड़ी टीमों के समन्वय और कुशल संचालन को बनाए रखने की जिम्मेदारी अहम है।टेक्नोलॉजी भूमिकाओं के लिए वॉलमार्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियरों, डेटा एनालिस्ट और अन्य स्पेशलाइज्ड इन्फोर्मेंशन टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स को हायर करने में रुचि रखता है। ये कर्मचारी वॉलमार्ट के ई-कॉमर्स और रिटेल ऑपरेशंस का समर्थन करने वाली जटिल आंतरिक प्रणालियों का प्रबंधन करने में मदद करते हैं।कर्मचारियों को कौन-कौन से आकर्षक लाभ मिल सकते हैं?
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सालाना 128,000 डॉलर तक पहुंचने वाली सैलरी के अलावा वॉलमार्ट कई तरह के लाभ प्रदान करता है। इनमें मेडिकल, डेंटल और विजन इंश्योरेंस के साथ-साथ कंपनी के योगदान के साथ 401(k) रिटायमेंट प्लान भी शामिल हैं। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर केंद्रित इन-स्टोर डिस्काउंट और वेलनेस प्रोग्राम (कल्याण कार्यक्रम) भी प्रदान किए जाते हैं।कंपनी में जॉब के लिए कैशियर, फूड एंड ग्रोसरी, जनरल मर्चेंडाइडिंज, स्टॉकिंग एंड अनलोडिंग, फ्यूल स्टेशन आदि से संबंधित जॉब्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है। एक विशेष रूप से आकर्षक लाभ प्रोफिट-शेयरिंग प्लान में भाग लेने की एबिलिटी है जिससे कर्मचारियों को कंपनी के वार्षिक मुनाफे में से एक हिस्सा मिल सके। यह अप्रोच इंगेज्ड और प्रोडक्टिव वर्क कल्चर को बढ़ावा देती है।Visa और अमेरिका में स्थायी निवास का अवसर
वॉलमार्ट अत्यधिक कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए स्थायी निवास वीजा (ग्रीन कार्ड) स्पॉन्सर करने की इसकी इच्छा रखता है। यह मुख्य रूप से उन विशेष भूमिकाओं पर लागू होता है जिनके लिए एडवांस्ड टेक्निकल स्किल्स आवश्यकता होती है। यह बेनिफिट उन इंटरनेशनल प्रोफेशनल्स के लिए महत्वपूर्ण है जो अमेरिका में लॉन्ग-टर्म स्टेबिलिटी चाहते हैं।एप्लीकेशन रिक्वायरमेंट क्या हैं?
वॉलमार्ट कई पदों पर लोगों को जॉब देना चाहता है लेकिन कुछ ऐसी आवश्यकताएं हैं जिन्हें उम्मीदवारों को उच्च वेतन वाले पदों के लिए क्वालिफाई करने के लिए पूरा करना होता है। इनमें संबंधित क्षेत्र में पिछला अनुभव, स्पेसिफिक टेक्निकल स्किल्स और कुछ मामलों में एडवांस्ड एकेडमिक डिग्री शामिल हैं। मैनेजमेंट भूमिकाओं के लिए लीडरशिप एक्सपीरिएंस (नेतृत्व अनुभव) और बड़ी टीमों और प्रोजेक्ट के प्रबंधन की क्षमता की आवश्यकता होती है। तकनीकी पदों के लिए प्रोग्रामिंग, डेटा एनालिसिस और एडवांस्ड लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में स्किल्स को काफी महत्व दिया जाता है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/usa/jobs-in-us-for-indians-and-us-citizens-walmart-announces-new-job-openings-for-immigrants-opportunity-to-get-green-card-know-salary-package/articleshow/114220680.cms