भारत में घुसने की फिराक में थे 13 बांग्लादेशी, BSF ने खदेड़ा, 3 मवेशी तस्कर अरेस्ट
कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने में भारत-बांग्लादेश सीमा पर उत्तर 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में तस्करी और घुसपैठ के कई प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही जवानों ने 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया। वहीं तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बीएसएफ जवानों ने इन अभियानों के दौरान प्रतिबंधित फेंसेडिल की 1,236 बोतलें जब्त कीं और 18 मवेशियों को बरामद किया।बीएसएफ जवानों का ऐक्शनबीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक बयान के अनुसार, 14 जनवरी को उत्तर 24 परगना में चारमुराशी सीमा चौकी (बीओपी) पर बीएसएफ कर्मियों ने 6-8 व्यक्तियों को छोटे पैकेट और धारदार हथियार ले जाते हुए देखा। बयान में कहा गया है कि जवानों ने बदमाशों को चुनौती दी, लेकिन तस्करों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और आक्रामक तरीके से आगे बढ़े। जवाब में, बीएसएफ के जवानों ने एक स्टन ग्रेनेड फेंका, लेकिन तस्करों ने धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे जवानों की जान खतरे में पड़ गई। आत्मरक्षा में बीएसएफ ने हवा में छह गोलियां चलाईं, जिससे तस्कर अंधेरे की आड़ में भाग गए।तीन बांग्लादेशी पशु तस्करों को गिरफ्तार कियानादिया जिले में एक अलग अभियान में, नूनागंज सीमा चौकी से बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तीन बांग्लादेशी पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन गाय बरामद कीं। इसके अलावा बीएसएफ के जवानों ने उत्तर 24 परगना में 10 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया। वहीं मालदा जिले में भी तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा। (इनपुट भाषा)
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/west-bengal/kolkata/india-bangladesh-row-bsf-chases-away-13-bangladeshi-intruders-arrested-three-cattle-smugglers/articleshow/117275106.cms