ऋषभ पंत सात साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने मैदान पर उतरेंगे, विराट कोहली पर क्या है अपडेट?
नई दिल्ली: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार मिली। उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम हारी थी। इसी वजह से लगातार भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने की मांग हो रही है। रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है। इसमें टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। टीम के विकेटकीपर का नाम भी शामिल हो गया है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पहले ही रणजी में उतरने की बात कंफर्म कर चुके हैं।
ऋषभ पंत ने डीडीसीए को दी जानकारी
डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने जानकारी दी है कि ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलेंगे। पंत के साथ ही प्रमुख भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो लीग चरण मैचों के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था। अशोक शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'ऋषभ पंत ने पुष्टि की है कि वह राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी खेल के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे।'विराट पर अभी जानकारी नहीं
विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में खेलने पर अभी जानकारी नहीं है। अशोक शर्मा ने कहा कि विराट कोहली ने डीडीसीए से संपर्क नहीं किया है और हर्षित राणा टी20 टीम में चुने गए हैं, इसलिए नहीं खेलेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक लगाया था। लेकिन उसके अलावा सभी पारी में फ्लॉप रहे। पूरी सीरीज में विराट लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हो रहे थे।मुंबई के क्रिकेटर से सीखें विराट
अशोक शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली को मुंबई के क्रिकेटर्स से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा- विराट को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी वह उपलब्ध हों, घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलना चाहिए। मुंबई में हमेशा से एक संस्कृति रही है जहां उनके भारतीय खिलाड़ी जब भी उपलब्ध होते हैं, रणजी मैचों के लिए आते हैं। नॉर्थ में यह मिसिंज है, खासकर दिल्ली में।from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/ddca-confirms-rishabh-pant-will-be-joining-the-dehli-team-for-ranji-trophy-match/articleshow/117243296.cms