डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाकर बुजुर्ग महिला से 97 लाख रुपये ठगे, मुंबई पुलिस ने एक को पकड़ा

मुंबई: सीबीआई अधिकारी बनकर 69 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर इनसे ₹97 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सेंट्रल साइबर सेल 26 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी का नाम नाजूक मदन लोचन है, जिसे सेंट्रल साइबर सेल की पीआई मौसमी पाटिल के नेतृत्व में मालाड निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी उन लाभार्थियों में से एक है, जिनके खाते में ₹साइबर ठगों ने 20 लाख जमा किए थे और बाद में उनके खाते से उक्त रकम निकाल लिए गए। हालांकि, ठगी की यह रकम 97 लाख रुपये बताई जा रही है।क्या है पूरा मामलापीड़िता वडाला निवासी 69 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला हैं, जिन्हें गिरोह ने सरकारी अधिकारियों का रूप धारण कर और डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर 5 दिसंबर को निशाना बनाया था। शिकायत के मुताबिक, पीड़िता को 5 जनवरी को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को दिल्ली मुख्यालय के वरिष्ठ दूरसंचार अधिकारी विजय शर्मा के रूप में पेश किया। कॉलर ने झूठा दावा किया कि उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर दिल्ली में एक फर्जी मोबाइल नंबर सक्रिय किया गया था। पीड़िता को किया मजबूरइसके बाद उसने कॉल को बाराखंबा पुलिस स्टेशन के एक कथित अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया, जिसने खुद को इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के रूप में दावा किया। सिंह ने पीड़िता को कहा कि उसके एक दस्तावेज़ का उपयोग कर एक बैंक में खाता खोला गया था, जिसका लिंक मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी के मामलों से हैं। इसकी जांच सीबीआई कर रही है। इसके बाद सिंह वाट्सएप पर नकली कानूनी नोटिस भेजकर उसका पीड़िता को पालन के लिए मजबूर कर दिया।अनजान खातों में 97 लाख रुपये जमाआरोपी ने उसे इतना डरा दिया कि पीड़िता उनकी बातों का आंख मूंदकर भरोसा कर उनके द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, अनजान खातों में 97 लाख रुपये जमा किस्तों में जमा कर दिए। इस बारे में पीड़िता के परिवार वालों को जब पता चला तो उन्हें अहसास हुआ कि पीड़िता के साथ साइबर धोखाधड़ी की गई है। उसने इसकी शिकायत सेंट्रल साइबर पुलिस स्टेशन में की।अंधेरी के लोखंडवाला से आरोपी गिरफ्तारइस केस की जांच के दौरान पुलिस ने रकम के लेन-देन की जांच की और इस दौरान पुलिस अंधेरी के लोखंडवाला में एक महिला के घर पहुंची। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके बैंक खाते का संचालन उसकी मित्र नाजुक मदन लोचन (26) कर रही थी। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के बाद पुख्ता सबूत मिलने पर नाजूख को साइबर ठगी से संबंधित लेन-देन में सक्रिय भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/crime/digital-arrest-fraud-mumbai-woman-arrested-for-cheating-elderly-woman-of-97-lakh-by-posing-as-cbi-officer/articleshow/119609838.cms
Post Comment