Latest Updates

हेमंत सोरेन और गौतम अडाणी की अचानक मुलाकात, जानिए क्या है माजरा

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज शुक्रवार को अदाणी समूह के अध्यक्ष और उद्योगपति गौतम अडाणी ने औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर झारखंड में निवेश से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई।

गौतम अदाणी अचानक विशेष विमान से रांची पहुंचे

इससे पहले शुक्रवार शाम अचानक विशेष विमान से देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे। अडाणी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। राजनीतिक दृष्टिकोण से हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। अदाणी समूह के चेयरमैन पहली बार औपचारिक रूप से हेमंत सोरेन से मुलाकात के लिए रांची पहुंचे हैं। सबकी निगाहें दोनों की मुलाकात पर लगी रही।

झारखंड में पूंजी निवेश और औद्योगिक विकास पर चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी की मुलाकात हुई। गौतम अडाणी ने हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। बताया गया है कि गौतम अदाणी और मुख्यमंत्री के बीच राज्य में पूंजी निवेश और औद्योगिक विकास समेत कई विषयों पर चर्चा हुई।

हेमंत-अदाणी की मुलाकात पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार

सीएम हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी के बीच हुई मुलाकात के बाद अब कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार अदाणी समूह पर निशाना साधते रहे हैं, ऐसे में झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से चल रही गठबंधन सरकार पर इस मुलाकात का क्या असर देखने को मिलेगा, यह आने वाले समय में पता चल सकेगा।

गोड्डा में अदाणी समूह की ओर से 1600 मेगावाट का पावर प्लंट

झारखंड के गोड्डा में अदाणी समूह की ओर से 1,600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, समूह ने गोड्डा जिले के मोतिया गांव में 40 लाख टन क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई स्थापित करने की योजना पर काम शुरू किया है। इस परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना है, जिससे 2,500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना बताई जा रही है।

झारखंड में निवेश का किया आह्वान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल में कोलकाता में आयोजित एक ग्लोबल बिजनेस समिट में देश भर के उद्योगपतियों और निवेशकों से झारखंड में निवेश का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य के विकास के लिए निवेश से जुड़ी परियोजनाओं को राज्य सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jharkhand/ranchi/jharkhand-cm-hemant-soren-meets-gautam-adani-discusses-investment-and-industrial-development/articleshow/119667313.cms

Post Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();