हमीरपुर में पत्नी ने पति की गर्दन काट हत्या कर दी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

पंकज मिश्रा, हमीरपुर: के हमीरपुर जिले में सोमवार को एक महिला ने अपने ही पति की गर्दन पर छुरी चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। रिश्ते को तार-तार करने वाली यह वारदात हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे के महोबा रोड में वैजनाथ अग्रवाल स्कूल के पीछे मोतीनगर मुहाल में हुई। अरविन्द रैकवार (42) पत्नी अनीता (40) और तीन बच्चों के साथ घर में रहता था। सोमवार दोपहर तीनों बच्चे घर से बाहर गए थे, तभी अरविन्द शराब पीकर घर आ धमका। नशे में धुत्त पति को देख अनीता गुस्से तमतमा उठी। दोनों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने घर में रखी छुरी (चाकू) से पति की गर्दन पर चला दी। छुरी के वार से गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बेटे को फोन कर दी जानकारी
पति की हत्या करने के बाद अनीता ने अपने बेटे दिनेश को खुद की तबियत खराब होने की जानकारी फोन पर दी। मां की सूचना पर दिनेश घर पहुंचा तो पिता का शव देख उसके होश उड़ गए। मां भी लहूलहान थी। घटना की सूचना पाते ही मुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी और सीओ राठ राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेने के साथ ही अनीता को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म
मुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि अरविन्द मूल रूप से कुंडरा खरेला महोबा का रहने वाला था। यहां मुस्करा कस्बे के मोतीनगर नई बस्ती में दस सालों से रह रहा था। पति और पत्नी में आपसी विवाद हुआ था। पूछताछ में अनीता ने करने का जुर्म स्वीकार किया। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/hamirpur/wife-murder-husband-in-hamirpur-over-drinking-alcohol-drinking-habits-up-news/articleshow/119818627.cms
Post Comment