Latest Updates

मध्य प्रदेश में आज दोपहर 2 बजे बहुमत परीक्षण

भोपालमध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बचेगी या वहां बीजेपी का कमल खिलेगा, इसका फैसला आज शाम 5 बजे तक हो जाएगा। विधानसभा का विशेष सत्र 20 मार्च को दोपहर दो बजे बुलाया गया है। यह सत्र सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आज्ञा का पालन करते हुए बुलाया गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने कहा, ' 20 मार्च को दोपहर दो बजे बुलाया गया है। यह सत्र शाम पांच बजे तक चलेगा।' उन्होंने कहा कि यह सत्र उच्चतम न्यायालय के आदेश की आज्ञा का पालन करते हुए बुलाया गया है। वहीं, बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर बीजेपी विधायक दल की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेशानुसार 20 मार्च, 2020 को शाम 5 बजे तक मध्यप्रदेश विधानसभा में विश्वासमत परीक्षण किया जाना है। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बीजेपी के सभी विधायक, सीहोर इछावर रोड पर स्थित होटलों से बसों से भोपाल जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रस्थान का समय प्रात: 8:30 बजे होगा। वर्तमान राजनीतिक परिस्थियों में भाजपा के विधायकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। चौहान ने कहा कि ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग कर बीजेपी के विधायकों की बसों को रोक सकते हैं, हमला कर सकते हैं और दंगे आदि करवाकर विधानसभा की कार्यवाही को बाधित कर सकते हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/indore/kamalnath-governments-floor-test-to-be-conducted-during-2-pm-to-5-pm-today-in-mp-assembly/articleshow/74720954.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();