अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी बताकर लौटाया तो आरडब्ल्यूए ने 4 घंटे में बिना सरकारी मदद के ऑक्सीजन की कराई व्यवस्था
(शेखर घोष).राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मामले भी सामने आ रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला एक शख्स कोरोना की चपेट में आ गया। जब वह इलाज के लिए बाबा अंबेडकर अस्पताल, एलएनजेपी, बीएलके अस्पताल सभी जगह चक्कर काटते हुए जीटीबी अस्पताल पहुंचा। तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे कोविड टेस्ट आने के बाद ही भर्ती करने की बात कही। इसके बाद मरीज घर आ गया उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
इस बात की जानकारी जब जीएच 17 के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को हुई, तो उन्होंने 4 घंटे में बिना किसी सरकारी मदद के 3 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन और 4 सिलेंडर की व्यवस्था कर दी।
वहीं कॉलोनी में रहने वाले एक सेवानिवृत डॉक्टर व सीनियर नर्स रेजिडेंट एसोसिएशन के आग्रह पर मदद के लिए आगे आए। कोरोना के मरीज को एहतियात बरतकर ऑक्सीजन देकर इलाज शुरू कर दिया। अब मरीज की हालत सामान्य है। अपने इस काम से पश्चिम विहार के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मानवता की मिसाल कायम की है।
पदाधिकारी बोले - कोरोना संक्रमितों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन कराई जा रही उपलब्ध
कोरोना संक्रमितों के लिए जीएच 17 पश्चिम विहार की आरडब्ल्यूए ऑक्सीजन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए कालोनी में स्थान निश्चित कर ऑक्सीजन मशीनों को लगाया गया है। यहां पर कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन मशीन और सिलिंडर ले सकते है। साथ ही आपात स्थिति में मरीजों के घर पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
^अब कॉलोनी या आस-पास रहने वाले सीरियस पेशेंट का जब तक कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक यहां पर निशुल्क ऑक्सीजन ले सकते हैं। बाद में अस्पताल जा सकते हैं। इसके लिए हम एक हेल्पलाइन जारी करने वाले हैं। एक नंबर सोसायटी के गेटों पर लगाएंगे और वाट्सएप से नंबर भेजकर लोगों को जानकारी देंगे जिससे लोगों को मदद मिल सके।
-लोकेश मुंजाल, अध्यक्ष, जीएच 17, पश्चिम विहार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/if-the-hospital-returned-after-stating-lack-of-oxygen-rwa-provided-oxygen-without-government-support-in-4-hours-127400543.html