दिल्ली: बेस्ट संस्थान आईआईटी और टॉप यूनिवर्सिटी जेएनयू
केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2020 जारी कर दी है। रैंकिंग के मुताबिक दिल्ली का टॉप संस्थान आईआईटी और टॉप यूनिवर्सिटी जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) है। एचआरडी मंत्री ने पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक यह रैंकिंग जारी की। कुल 10 कैटेगरी में यह रैंकिंग दी गई है। इसमें देश के संस्थान और यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है। ओवरऑल कैटेगरी में टॉप 10 के अंदर दिल्ली के दो संस्थान हैं। आईआईटी दिल्ली तीसरे नंबर, जबकि जेएनयू आठवें नंबर पर है।
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में दूसरे नंबर पर जेएनयू
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में भी दिल्ली की दो यूनिवर्सिटी हैं। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी दूसरे और जामिया मिलिया इस्लामिया दसवें नंबर पर है। 11वें नंबर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी है। इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी दिल्ली दूसरे नंबर पर है। मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईटी दिल्ली आठवें नंबर पर है। फार्मेसी कैटेगरी में जामिया हमदर्द पहले नंबर पर है। कॉलेजों की कैटेगरी में दिल्ली के पांच कॉलेज हैं। पहले नंबर पर मिरांडा हाउस, दूसरे नंबर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, तीसरे नंबर पर हिंदू, चौथे पर सेंट स्टीफन और नौवें नंबर पर हंसराज कॉलेज है। मेडिकल कैटेगरी में दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) है। 11वें नंबर पर दिल्ली सरकार का इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस है। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल 16वें, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज 17वें, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस 19वें और जामिया हमदर्द 22वें नंबर पर है।
लॉ कैटेगरी में दूसरे नंबर पर दिल्ली एनएलयू
लॉ कैटेगरी में दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दूसरे, जामिया मिलिया इस्लामिया 9वें और दिल्ली का इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट 18वें नंबर पर है। आर्किटेक्चर कैटेगरी में दिल्ली का स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर पांचवें और जामिया मिलिया इस्लामिया दसवें नंबर पर है। डेंटल कैटेगरी में दिल्ली का मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस नंबर वन और जामिया मिलिया इस्लामिया 19वें नंबर पर है। जेएनयू को ओवरऑल कैटेगरी आठवीं और यूनिवर्सिटी कैटेगरी में दूसरी रैंक मिलने पर वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने खुशी जाहिर की है।
वाइस चांसलर ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम 2017 से 2020 यानी पिछले चार सालों से अपनी रैंकिंग को बनाए रखे हुए हैं। इस सफलता का श्रेय फैकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट को जाता है, जो दिन-रात मेहनत करते हैं। मुझे उन पर गर्व है और जेएनयू उनकी हर संभव मदद करता रहेगा। वहीं जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने कहा कि यह उच्च गुणवत्ता वाली रिसर्च, अच्छी पढ़ाई, क्वालिटी पब्लिकेशन और फैकल्टी के बेहतर छात्र अनुपात पर विश्वविद्यालय के फोकस को दर्शाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/delhi-best-institute-of-iits-and-top-university-jnu-127400552.html