Latest Updates

यात्रियों की सुविधा के लिए निजी बसों को भी सड़कों पर उतारा जाए: बिधूड़ी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि दिल्ली मेट्रो का परिचालन बंद होने और डीटीसी बसों की कमी को दूर करने के लिए सड़कों पर निजी बसों को भी उतारा जाए। इसके लिए विधूड़ी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल को गुरुवार को लिखे पत्र में बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली के लाखों यात्री आवाजाही के लिए प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कोरोना महामारी संकट के कारण मेट्रो का परिचालन बीते 22 मार्च से ही बंद है।

दूसरी ओर दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में बसों की संख्या बहुत कम रह गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इन बसों के परिचालन की अनुमति तो दी है लेकिन यह शर्त भी जोड़ी गई है कि इन बसों में 20 से ज्यादा यात्री नहीं सवार हो सकेंगे। इसकी वजह से बहुत ही कम संख्या में लोग इन बसों का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

बिधूड़ी ने कहा है कि राजधानी में लॉकडाउन में छूट के बाद तमाम सरकारी दफ्तरों से लेकर प्रमुख बाजार आदि भी खोल दिए गए हैं। दफ्तरों में शत-प्रतिशत उपस्थित के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास निजी वाहन हैं उनके लिए तो अपने दफ्तर पहुंचना आसान है लेकिन राजधानी में बहुत बड़ी संख्या में लोग सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर निर्भर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/for-the-convenience-of-the-passengers-private-buses-should-also-be-taken-out-on-the-roads-bidhuri-127400660.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();