Latest Updates

एलएनजेपी अस्पताल का वायरल वीडियो मानवता को शर्मसार करने वाला-आदेश गुप्ता

समाचार पत्र में एलएनजेपी सहित अन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकने, ठोकरे खाने, फर्श , लॉबी में कोरोना से जान गंवाने वालों के पड़ शवों का वायरल हो रहा है। इस वीडियो और फोटो को लेकर दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर निशाना साधा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के कोविड मरीजों के लिए समर्पित एलएनजेपी अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बेड, फर्श और लॉबी में शव पड़े हैं। जिनके बीच मरीज खौफ के साए में अपना इलाज करवा रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि यह तस्वीर मानवता को शर्मसार करने वाली है। वीडियो देखकर बहुत दुख पहुंचा है। यह बहुत ही निंदनीय है कि जो लोग अस्पताल में जिंदगी की तलाश में आए थे वह अब तिल-तिल कर मर रहे हैं। गुप्ता ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में लापरवाही का आलम यह है कि कोरोना के वॉर्ड में शव हैं और शवों के बीच कुछ जिंदा मरीज हैं। जो लोग मर गए उनके शव उठाने वाला कोई नहीं है। जो जिंदा हैं उनका इलाज करने वाला यहां कोई नहीं है।

हालात यह है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बदइंतजामी और कुप्रबंधन के कारण दिल्ली के लोग ही वहां जाना नहीं चाहते हैं। एलएनजेपी अस्पताल में भी 45 प्रतिशत बेड ही भरे हुए बाकी सभी बेड खाली है। इसके बावजूद वार्डों में मरीजों के बेड के नीचे और आसपास शव पड़े हैं।

अस्पताल की यह बदहाली दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य तंत्र की पोल खोल रहा है। दिल्ली के लोगों को टेलीविजन और ट्विटर पर झूठा आश्वासन देकर बड़े-बड़े दावे करने वाली दिल्ली सरकार ने असल में कभी भी दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को तवज्जो नहीं दिया। जिसका परिणाम है कि प्रतिदिन दिल्ली में हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LNJP Hospital's viral video shaming humanity - Adesh Gupta


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/lnjp-hospitals-viral-video-shaming-humanity-adesh-gupta-127400652.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();