Latest Updates

Tata Motors, Tech Mahindra और Dilip Buildcon के शेयरों पर रखें नजर, मिल सकती है अच्छी खबर

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे देश की टॉप 10 कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में गिरावट आई। इस हफ्ते वैश्विक कारणों और विदेशी फंडों की कारोबारी गतिविधियों से बाजार की आगे की दिशा तय होगी। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors), जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Airports Infrastructure), तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries), फीनिक्स मिल्स (Phoenix Mills), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर निवेशकों की चांदी कर सकते हैं। बेंगलूरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत कंपनी बेंगलूरु में 921 इलेक्ट्रिक बसों को ऑपरेट करेगी। यह डील 12 साल के लिए हुई है। जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहयोगी कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बीवी को GMR Megawide Cebu Airport Corporation में शेयरों की बिक्री से 1,389.90 करोड़ रुपये मिले हैं। तिलकनगर इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 95 रुपये के भाव पर विदेशी पोर्टफोलियो इनवेस्टर Think India Opportunities Master Fund LP को 1.05 करोड़ शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। फीनिक्स मिल्स ने गुजरात के सूर में 7.22 एकड़ जमीन 510 करोड़ रुपये में खरीद ली है। टेक महिंद्रा अपनी सहयोगी कंपनी Dynacommerce Holdings BV में 100 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है। दिलीप बिल्डकॉन () को तेलंगाना में एक सड़क बनाने के लिए एनएचएआई से 1647 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इन शेयरों में आ सकता है उतार-चढ़ाव

मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक उगर शुगर वर्क्स (Ugar Sugar Works), केसीपी शुगर (KCP Sugar), द्वारिकेश शुगर (Dwarikesh Sugar) और कोठारी शुगर (Kothari Sugar) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर पीएनबी (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation), हुडको HUDCO और एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) के शेयरों में सोमवार को गिरावट की आशंका है।

कैसी रहेगी बाजार की चाल

इस सप्ताह वैश्विक कारकों और विदेशी फंडों की कारोबारी गतिविधियों से बाजार की आगे की दिशा तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय दी। स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, 'इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण संकेत नहीं आना है। इसलिए हम तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देख सकते हैं। अमेरिकी बाजार इस समय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के बाद बिकवाली की दूसरी लहर का अनुभव कर रहा है। ये रुझान आगे भी जारी रह सकता है।'


from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/share-market/share-news/business-tips-today-19th-december-2022-shares-to-watch/articleshow/96325346.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();