लकसभ चनव 2024 क लए BJP क 50 IAS-IPS क तलश जन महरषटर म कन नम पर चरच
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101175264/photo-101175264.jpg)
मुंबईः अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी 50 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की तलाश कर रही है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और सचिव विनोद तावड़े देशभर का दौरा कर रहे हैं। उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के लिए महाराष्ट्र से पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण परदेसी, राधेश्याम मोपलवार और पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का नाम चर्चा में है। पार्टी राज्यसभा सदस्यों को भी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। साथ ही कई वर्तमान सांसदों के टिकट कट सकते हैं। इसमें मुंबई से गोपाल शेट्टी और पूनम महाजन के नाम की चर्चा है। महाराष्ट्र में उत्तरप्रदेश के बाद लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। इसलिए बीजेपी का यहां ज्यादा फोकस है। पिछला लोकसभा चुनाव बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर लड़ा था और 48 में से 42 सीटें जीती थीं। लेकिन अब शिवसेना के अलग होने के बाद उसके सामने महाविकास आघाडी के तीन प्रमुख राजनीतिक दल एकजुट होकर खड़े हैं।
22 सांसदों के काम का विश्लेषण
बीजेपी ने अपनी पार्टी के 22 सांसदों के काम का विश्लेषण किया है। इसमें से फिलहाल 8 सांसदों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाने का मन बनाया है। आगे यह संख्या और भी बढ़ सकती है। पार्टी उन चेहरों की तलाश कर रही है, जो नए हों और लोग उन्हें जानते हों।इसलिए इन 3 नामों का चुनाव
प्रवीण परदेसी IASसीनियर आईएएस अधिकारी और इस समय नीति आयोग के साथ काम कर रहे प्रवीण परदेसी को विदर्भ की सीट से उतारा जा सकता है। परदेसी को दिल्ली के काम के बाद वापस लाया जा रहा है। उनकी ख्याति लातूर में भूकंप के दौरान अच्छा काम करने से और बढ़ गई थी। वे मुख्य सचिव पद के भी दावेदार थे, लेकिन चूक गए।राधेश्याम मोपलवार IAS
दूसरे बड़े अफसर हैं राधेश्याम मोपलवार। वे फिलहाल सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर वॉर रूम संभाल रहे हैं। मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग का सुपरविजन करने वाले मोपलवार पर शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी दोनों की नजर है। उनको परभणी या हिंगोली की सीट पर उतारा जा सकता है। मोपलवार जमीनी स्तर पर कई काम कर चुके हैं और मराठवाड़ा में पानी पंचायत से चर्चित हुए थे।परमवीर सिंह IPS
मुंबई पुलिस आयुक्त रह चुके परमवीर सिंह बीजेपी के बहुत करीबी हैं। उन पर कई आरोप लगे, लेकिन अब क्लीन चिट मिल चुकी है। साथ ही उनका निलबंन भी खत्म हो चुका है। परमवीर को बीजेपी महाराष्ट्र की बजाय हरियाणा या राजस्थान की किसी गुर्जर बहुल सीट से उम्मीदवार बना सकती है। इससे पहले भी सरकारी अफसरों को टिकट देने का बीजेपी का प्रयोग सफल रहा है।from https://navbharattimes.indiatimes.com/elections/lok-sabha-elections/news/maharashtra-bjp-finding-ias-and-ips-for-lok-sabha-chunav-2024-parambir-singh-mopalwar-name-in-list/articleshow/101175264.cms