Latest Updates

घर बठ कमई क ललच टलगरम ऐप स टसक पर करन क कम... गरगरम क शखस स हई 25 लख रपय क ठग

गुरुग्राम: वेबसाइट व अन्य लिंक पर फाइव स्टार रेटिंग की टास्क देकर एक शख्स से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई। टेलीग्राम ऐप के जरिये ग्रुप में जोड़कर उसे टास्क देकर निवेश करने को कहा गया। शुरू में तो 10 हजार रुपये निवेश कराने के बाद उसे मुनाफे के साथ 18 हजार रुपये लौटा दिए गए। लेकिन फिर बाद में टास्क बढ़ाते रहे और 25 लाख 29 हजार 176 रुपये ठग लिए गए। ठगी की ये वारदात सेक्टर-57 की एक सोसायटी में रहने वाले सुब्रता घोष के साथ हुई है। उनका कहना है कि मार्च 2023 में टेलीग्राम ऐप के जरिये जॉब का ऑफर दिया गया। उन्होंने कहा कि आपको हर दिन कुछ टास्क दिए जाएंगे जिनमें फाइव स्टार रेटिंग देनी होगी और इस पर आपको रुपये मिलेंगे।पीड़ित को कुछ प्रीपेड टास्क भी दिए जाने को कहा, जिसमें निवेश करने पर मुनाफा मिलेगा। इन्हें 10 हजार रुपये निवेश करने को कहा गया और रुपये निवेश करने के बाद 30 लिंक पर फाइव स्टार रेटिंग देने को कहा गया। ये करने पर 10 हजार निवेश पर 18 हजार रुपये वापस मिले। मुनाफे के साथ ये राशि मिली।

खाता फ्रीज होने की दी धमकी

मुनाफा पाकर व्यक्ति का भरोसा भी बढ़ गया। जिसके बाद निवेश राशि बढ़ा दी गई और रेटिंग भी 30 से ज्यादा कर दी गई। पीड़ित को एक बार को कुछ शक भी हुआ लेकिन फिर कहा गया कि आपने टास्क पूरे नहीं किए तो आपका खाता फ्रीज हो जाएगा और आप रुपये नहीं निकाल पाएंगे। इसी तरह से पीड़ित से 25 लाख 29 हजार 176 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

12 लाख रुपये और जमा कराने को कहा

आईसीआईसीआई बैंक के दो व यस बैंक के एक खाता में ये राशि उन्होंने जमा कराई। आरोपी बाद में भी 12 लाख रुपये और जमा कराने को कहते रहे। आरोपियों ने धमकी भी दी कि 12 लाख जमा नहीं कराए तो आपके सारे बैंक खाते हैक कर लिए जाएंगे। वॉट्सएप व टेलीग्राम के जरिये ही आरोपियों ने संपर्क किया। साइबर क्राइम पोर्टल पर मामले की शिकायत दी गई। जिसके बाद ये केस गुड़गांव पुलिस के पास पहुंचा। सोमवार रात को साइबर क्राइम थाना ईस्ट में ठगी व आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसएचओ इंस्पेक्टर जसवीर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/gurugram-man-lost-25-lakhs-rupees-work-form-home-job-offer-fraud/articleshow/101147220.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();