Latest Updates

हनमन बनवल और कजरवल न पयलट क मदद क बनय हथयर जनए कस गहलत पर लगतर ह रह हमल

जयपुर : वसुंधरा सरकार (Vasundhara Raje government) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद भले ही सचिन पायलट (Sachin Pilot) की इस मुद्दे पर कम सक्रिय हो गए हो। लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal ) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal ) इस मुद्दे को पकड़ लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियों के नेता इस मुद्दे को जमकर भुनाने में लगी हैं। गहलोत और वसुंधरा () की केमिस्ट्री को लेकर दोनों ही नेता लगातार जमकर हमला कर रहे हैं। हाल ही में केजरीवाल ने गहलोत और वसुंधरा का भाई-बहन का रिश्ता बताकर तंज कसा। वहीं हनुमान बेनीवाल ने भी गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ के साथ पेपर लीक प्रकरण में भी गहलोत सरकार को जमकर घेरा है। नवभारत टाइम्स की इस रिपोर्ट के जरिए विस्तार से समझिए कैसे भ्रष्टाचार के मुद्दे के जरिए अरविंद केजरीवाल और हनुमान बेनीवाल एक तीर से दो निशाने करने में लगे हैं।

दोनों भाई बहन हैं, इसलिए नहीं होगी कार्रवाई

विधानसभा चुनाव को लेकर गत दिनों श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी की रैली हुई। इस दौरान आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बिगुल फूंककर गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ को लेकर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि अब वसुंधरा गहलोत की बहन बन चुकी है। इसलिए वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अब कोई जांच नहीं होगी। उन्होंने सीएम गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा के शासन में गहलोत कहते थे कि वसुंधरा पैसे खा गई। लेकिन जैसे ही गहलोत की सरकार बनी। वे अपने वादों से मुकर गए और अब वसुंधरा के साथ अपने भाई बहन का रिश्ता निभा रहे हैं। उन्होंने वसुंधरा राजे पर भी बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनके शासन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। लेकिन गहलोत उन मामलों की जांच नहीं करवा रहे हैं।

पायलट रो-रो कर थक गए, लेकिन सुनवाई नहीं

श्रीगंगानगर में आयोजित जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने गहलोत को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर खूब मुद्दा उठाया। आखिर पायलट भी रो रो कर थक गए।लेकिन गहलोत ने उन मामलों की जांच के लिए कोई सुनवाई नहीं की। यह सब गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ का नतीजा हैं। इसके कारण ही पायलट के इतना जोर देने के बावजूद वसुंधरा की खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि सचिन पायलट ने गत दिनों वसुंधरा के भ्रष्टाचार मामलों की जांच समेत तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर जन संघर्ष यात्रा निकाली थी। बाद में इस यात्रा को लेकर काफी बवाल हुआ। लेकिन दिल्ली में आलाकमान के साथ की मीटिंग के बाद पायलट मानो इस मामले पर कुछ नरम पड गए। मुद्दे को लेकर अब उनकी कम सक्रिय दिखाई दे रही हैं।

15 सालों से जनता को लूट रहे हैं, गहलोत और वसुंधरा

गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ को लेकर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल भी शुरू से बड़े हमले करते रहे हैं। चुनावी साल में भी इस मुद्दे को बेनीवाल बांधे हुए हैं और लगातार जनता के साथ इस मुद्दे पर खुलकर बोल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अजमेर में कहा कि 15 सालों से गहलोत और वसुंधरा बारी-बारी से राज करते हैं और जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेता एक दूसरे के भ्रष्टाचार के मामलों को दबाते रहते हैं, ताकि दोनों जनता को खूब लूट सकें। वसुंधरा सरकार के दौरान भी बजरी माफियाओं का जमकर बोलबाला था। अब गहलोत सरकार में भी बजरी माफिया जमकर चांदी कूटने में लगे हुए हैं।इनके नेता बड़ी-बड़ी होटलों में बजरी माफियाओं से डील करते हैं। बेनीवाल ने दोनों नेताओं पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वसुंधरा भी बजरी माफियाओं की जेब में रहती थी और अब गहलोत भी बजरी माफियाओं की जेब में हैं।

पेपर लीक मामले में भी गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार

पेपर लीक मामले में गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आरपीएससी के चेयरमैन समेत सभी सदस्यों की भूमिका संदिग्ध है। इन सभी लोगों की संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना आरपीएससी के चेयरमैन की मिलीभगत के बिना पेपर लीक होने का इतना बड़ा मामला संभव नहीं है। उन्होंने ईडी से मामले की जांच करवाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के सभी पेपरों को भी रद्द करवा कर नए सिरे से परीक्षा करवाने की भी मांग की है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/elections/assembly-elections/rajasthan/news/hanuman-beniwal-and-arvind-kejriwal-catched-sachin-pilot-issues-to-attack-on-vasundra-gehlot/articleshow/101144050.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();