फरदबद क सकटर-61 म बनग डप सट बस भ बढग NIT और बडखल क इन इलक क हग फयद
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/101229070/photo-101229070.jpg)
फरीदाबाद : हरियाणा सरकार ने सेक्टर-61 में सिटी बस डिपो के लिए जगह फाइनल कर हरी झंडी दे दी है। फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने बस डिपो तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। FMDA ने सरकार से जुड़ी एजेंसी को एस्टिमेट व ड्राइंग बनाने का काम सौंप दिया है। बस डिपो बनने के बाद शहर के लोगों को सही समय पर बस मिल जाएगी और बसों की संख्या में बढ़ोतरी भी होगी। अधिकारियों की मानें तो गुड़गांव में बने बस डिपो की तर्ज पर ही फरीदाबाद का डिपो तैयार किया जाएगा। अभी शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट की स्थिति कुछ खास ठीक नहीं है। लोगों को एक से दूसरी जगह जाना हो तो ऑटो रिक्शा ही लोकल ट्रांसपोर्ट के तौर पर मौजूद है या प्राइवेट कंपनियों की कैब का विकल्प है, जो काफी महंगी हैं। इस वक्त शहर के बाहरी रूटों पर 50 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इन बसों को खड़ा करने व मेंटिनेंस के लिए उचित जगह नहीं है। इस वक्त बल्लभगढ़ रोडवेज डिपो में बसों को खड़ा किया जाता है, जहां जगह कम है।अधिकारियों की मांग थी कि सिटी बस का अपना एक डिपो हो, ताकि वहां से बसों का संचालन हो सके। इसके अलावा कुछ बसों को रात होते ही गुड़गांव भेज दिया जाता था और फिर वह बसें सुबह फरीदाबाद अपने रूट पर आती हैं। कई बार इसमें ज्यादा समय लगने के कारण लोगों को सही समय पर बस नहीं मिलती है।
बसों की बढ़ेगी संख्या
अब बस डिपो बनने के बाद सभी बसें सेक्टर-61 से ही चलेंगी। ऐसे में देरी होने की गुंजाइश कम ही रहेगी। बताया गया है कि फिलहाल जो 50 बसें शहर में चल रही हैं, उनकी मेंटिनेंस और उन्हें खड़ा करने के लिए जगह की कमी थी, इसलिए बसों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही थी। शहर के अंदरूनी रूटों पर भी मिनी बसें चलाई जानी है।एनआईटी और बड़खल के इन इलाकों को फायदा
डिपो न होने के कारण मिनी बसें भी नहीं आ सकी हैं। अब डिपो बन जाने से 100 और बसें आने की उम्मीद बढ़ गई है। जिसे शहर के संकरे रूटों पर चलाया जाएगा। बसों की संख्या बढ़ने के बाद एनआईटी और बड़खल के जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, सेक्टर-22, 23,24, संजय कॉलोनी, हार्डवेयर चौक, प्याली चौक, एक नंबर, दो नंबर, नंगला, एसजीएम नगर, एनआईटी तीन नंबर, सैनिक कॉलोनी आदि रूट पर भी सुविधा मिल सकेगी।10 एकड़ में बनेगा डिपो
सेक्टर-61 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 10 एकड़ जमीन पर बस डिपो बनाया जाएगा। गुड़गांव में जिस कंपनी ने बस डिपो का डिजाइन बनाया है उसकी को फरीदाबाद डिपो का डिजाइन बनाने का काम सौंपा गया है। सूत्रों की मानें तो एक साथ 100 बसें खड़ी हो सकें, इस हिसाब से डिपो डिजाइन किया जाएगा। इलेक्ट्रिक बस आने के बाद उनके चार्जिंग की व्यवस्था भी इस डिपो में की जाएगी। मेंटिनेंस के लिए अलग से स्पेस बनाया जाएगा। वर्कशॉप भी तैयार की जाएगी।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/faridabad/good-news-for-faridabad-people-bus-depot-in-sector-16-nit-badkhal/articleshow/101229070.cms