Latest Updates

ऐसी आशिकी किस काम की, दिल्ली के जाफराबाद में प्रेम के चक्कर में 24 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली में प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप प्रेमिका के पिता, भाई और जानकारों पर है। यह वारदात पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना इलाके में हुई है। जानकारी के अनुसार यह दिल दहला देने वाला मामला गली नम्बर 2 के कल्याण सिनेमा के पास चौहान बाजार में हुआ है। मृतक की पहचान 24 साल के सलमान के रूप में हुई है। वह गली नंबर 7 ब्रह्मपुरी जाफराबाद का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार उसकी गर्दन और छाती पर चाकू के निशान मिले हैं। सलमान की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस की जानकारी के अनुसार सलमान का एक लड़की से पिछले 2 साल से दोस्ती थी। लड़की के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने अपने भाइयों और नाबालिक के साथ मिलकर सलमान पर उस समय हमला कर दिया जब यह गली नंबर 2 में अपनी मोटरसाइकिल पर सवार था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मंजूर और उसके बेटे की तलाश में जुट गई है। लड़की का पिता और उसका बेटा फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ी टीवी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/crime/delhi-jafrabad-24-year-old-boy-murder-news-suspect-on-lover-girlfriend/articleshow/101836737.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();